मुक्केबाजी में मल्टीपर्पज स्कूल बना चैंपियन

पंजाब स्कूल खेल के अंडर-19 मुक्केबाजी मुकाबले में सरकारी को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल विग पटियाला के खिलाड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:35 AM (IST)
मुक्केबाजी में मल्टीपर्पज स्कूल बना चैंपियन
मुक्केबाजी में मल्टीपर्पज स्कूल बना चैंपियन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्कूल खेल के अंडर-19 मुक्केबाजी मुकाबले में सरकारी को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल विग पटियाला के खिलाड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इन खेल मुकाबलों के विजेता मुक्केबाजों को मेडल प्रदान करने की रस्म मल्टीपर्पज स्कूल के प्रिसिपल तोता सिंह चहल नेशनल अवार्डी और ईओ राजिदर सिंह ने निभाई। मुक्केबाजी अंडर-19 वर्ग में मल्टीपर्पज विग 17 अंकों के साथ पहले, पटियाला जिला 13 अंकों के साथ दूसरे और संगरूर जिला 7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इस वर्ग में गगनदीप सिंह संगरूर 46 किलो, मनजोत सिंह पटियाला विग 49 किलो, कुलदीप सिंह पीआईएस मोहाली 52 किलो, सौरव पटियाला विग 56 किलो, अविनाश साई मसतूआना 64 किलो, खुशविदर सिंह पटियाला विग 69 किलो, साहिल पटियाला विग 75 किलो, गगनइंदर सिंह पटियाला 81 किलो, पारस पटियाला विग 91 किलो और समनप्रीत सिंह जालंधर 91 किलो से अधिक भार वर्ग में पहले स्थान पर रहे। अंडर- 17 वर्ग में पीआईएस मोहाली पहले, एसटीसी मसतूआना दूसरे और मल्टीपर्पज स्कूल विग तीसरे स्थान पर रहा। इस वर्ग में गोपी होशियारपुर ने 46 किलो, साई मसतूआना 48 किलो, सूरज घुद्दा विग 50 किलो, करन साई मसतूआना 52 किलो, शिवम पीआईएस मोहाली 54 किलो, युवराज अमृतसर 60 किलो, हरसिमरन सिंह बठिडा 63 किलो, जशनप्रीत सिंह 66 किलो, कुनाल साई मसतूआना 70 किलो, जसकरन सिंह पीआईएस मोहाली 75 किलो, देशकरन पीआईएस मोहाली 80 किलो और अभिनायक पीआइएस मोहाली 80 किलो से अधिक भार वर्ग में गोल्ड मेडल बने। इन मुकाबलों का संचालन कोच गुरविदर सिंह संधू, अनिल कुमार, परमजीत सिंह सोही अलोवाल, राकेश कुमार लचकानी और गुरप्रीत सिंह टिवाना लौट ने किया।

chat bot
आपका साथी