विधायक काका राजिंदर ने फतेह किट बांटी

समाना के विधायक काका राजिदर सिंह द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की चपेट में आए लोगों के लिए फतेह किट बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:17 PM (IST)
विधायक काका राजिंदर ने फतेह किट बांटी
विधायक काका राजिंदर ने फतेह किट बांटी

जेएनएन, समाना (पटियाला) : समाना के विधायक काका राजिदर सिंह द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की चपेट में आए लोगों के लिए फतेह किट बांटी। मौके पर नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट अश्विनी गुप्ता, पार्षद जतिन वर्मा, राज कुमार सचदेवा, मंगत मवी, अविनाश डांग, संदीप लूंबा भी साथ थे। काका राजिदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा महामारी से निपटने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में आए जिन मरीजों को उनके घरों में एकांतवास में रखा है, उनके घरों तक यह फतेह किट पहुंचाई गई है। इस दौरान विधायक ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का लोगों से सख्ती से पालन करने की अपील की। साथ ही सेहत केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी