शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो रंजिश में लड़की व दोस्त के पिता पर फायरिग की

थाना सिविल लाइन के अंतर्गत लहल कालोनी में गिफ्ट हाउस के मालिक पर फायरिग के मामले में सीआइए पुलिस ने दो आरोपितों इंद्रपाल सिंह उर्फ इंद्र और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे साथी गुरजोत सिंह उर्फ लक्की की तलाश जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 06:59 PM (IST)
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो रंजिश में लड़की व दोस्त के पिता पर फायरिग की
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो रंजिश में लड़की व दोस्त के पिता पर फायरिग की

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना सिविल लाइन के अंतर्गत लहल कालोनी में गिफ्ट हाउस के मालिक पर फायरिग के मामले में सीआइए पुलिस ने दो आरोपितों इंद्रपाल सिंह उर्फ इंद्र और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे साथी गुरजोत सिंह उर्फ लक्की की तलाश जारी है। पुलिस पहले इस मामले को जहां लूट का मामला समझ रही थी, लेकिन जांच के दौरान मामले में लव एंगल सामने आया है। जांच में सामने आया है कि लड़की के परिवार ने शादी से इन्कार करने पर रंजिश में इंद्रपाल सिंह ने साथियों संग इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन फायर मिस होने के चलते उसकी जान बच गई और आरोपित मौके से फरार हो गए।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने 16 दिसंबर को लूट की कोशिश के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर शुरू हुई पूछताछ लव एंगल तक पहुंच गई। जांच में समाने आया कि इंद्रपाल सिंह ने दो अन्य साथियों संग वारदात की थी। इस संबंधी 22 दिसंबर को इंद्रपाल सिंह उर्फ इंद्र निवासी सैक्टर 22सी चंडीगढ़ को घर से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे साथी गुरजोत सिंह उर्फ लक्की निवासी कुराली को 24 दिसंबर को गांव चक्क कलां के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि इंद्रपाल सिंह के चंडीगढ़ सैक्टर 22डी निवासी लड़की से शादी करवाना चाहता था, लेकिन किसी कारण परिवार ने शादी से इन्कार कर दिया था। जिस कारण आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने का फैसला किया। फ सबुक से जुटाई लड़की के दोस्त की जानकारी

लड़की के परिवार ने इंद्रपाल सिंह उर्फ इंद्र के परिवार को विवाह के लिए मना कर दिया था, तो इंद्रपाल ने विवाह नहीं करने का कारण ढूंढने के लिए लड़की की फेसबुक के जरिए उसकी सारी जानकारी एकत्र की। जिससे पता चला कि लड़की गिफ्ट हाउस मालिक जसविदर सिंह के बेटे की अच्छी दोस्त है। इसी रंजिश के कारण आरोपित इंद्रपाल ने साथियों संग लड़के के पिता जसविदर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था। य वती के पिता पर भी कर चुके जानलेवा हमला

इंद्रपाल ने कबूल किया कि लड़की के परिवार ने विवाह की मांग को ठुकराने की रंजिश में साथी हरप्रीत सिंह हनी के साथ लड़की के पिता पर 25 अक्टूबर को फायरिग कर घायल किया था। जिस संबंधी आ‌र्म्स एक्ट थाना सैंट्रल सैक्टर 17 चंडीगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ था जो अब तक अनट्रेस था। फायर मिस होने पर फरार हो गए थे आरोपित

गिफ्ट हाउस के मालिक को लूटने पहुंचे दो युवक गोली न चलने पर मौके से फरार हो गए थे। जसवीर सिंह के अनुसार वह सुबह घर से दुकान पहुंचे थे। दुकान के अंदर एक युवक आया। युवक ने दो गिफ्ट पैक करवाने के बाद और भी गिफ्ट दिखाने को कहा, लेकिन कोई पसंद नहीं आया। इसके बाद दुकान के सामने स्टोर में अन्य गिफ्ट होने की बात कही और युवक को लेकर स्टोर में पहुंचे। जैसे ही वह गिफ्ट निकालने के लिए मुड़े तो युवक ने पिस्तौल निकाल फायर करने की कोशिश की। फायर मिस होने पर उन्होंने युवक का हाथ पकड़ा, तो युवक ने धक्का मारते हुए दूसरी बार गोली चलानी चाही। इस बार भी गोली नहीं चली तो बाहर निकल जसवीर सिंह ने शोर मचा दिया।

कोट्स

असलहा व कार बरामद, कार्रवाई जारी : सीआइए इंचार्ज

सीआइए इंचार्ज राहुल कौशल ने बताया कि गिफ्ट हाउस वाली वारदात में इस्तेमाल की गई कार समेत जाली नंबर प्लेट और आरोपित इंद्रपाल की निशानदेही पर गांव चक्क कलां जिला रोपड़ से 24 दिसबंर को बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपितों की ओर से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बारे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। आरोपित गुरजोत सिंह उर्फ लक्की निवासी गांव संगतपुरा, जिला मोहाली की गिरफ्तारी संबंधी छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी