कांग्रेसियों व अकालियों की मिलीभगत राज्य को तबाह कर देगा : खैहरा

जेएनएन, पातड़ां, पटियाला : करोड़ों के सिटी सेंटर घोटाले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 03:01 AM (IST)
कांग्रेसियों व अकालियों की मिलीभगत राज्य को तबाह कर देगा : खैहरा
कांग्रेसियों व अकालियों की मिलीभगत राज्य को तबाह कर देगा : खैहरा

जेएनएन, पातड़ां, पटियाला : करोड़ों के सिटी सेंटर घोटाले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨सह को विजलेंस द्वारा दी गई क्लीन चिट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल ¨सह खैहरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ¨सह को क्लीन चिट देना कांग्रेस और अकालियों की आपसी मिलीभगत को साबित करती हैं। खैहरा ने कहा है कि विजलेंस द्वारा सिटी सेंटर घोटाले में कैप्टन और शराब के ठेके की अलॉटमेंट घोटाले में राणा गुरजीत ¨सह को जस्टिस नारंग कमीशन द्वारा क्लीन चिट देने के मामले पर अकालियों ने चुप्पी साध रखी है। कैबिनेट मंत्रियों के दबाव के बावजूद कैप्टन द्वारा अकालियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना दोनों पक्षों के बीच की मिलीभगत जाहिर करता है। इस मौके पर आप के प्रांतीय जनरल सचिव पलविंदर कौर, उप प्रधान डॉ. बलबीर ¨सह, करणवीर ¨सह टिवाणा, जिला प्रधान एडवोकेट ज्ञान ¨सह मुंग्गो, पूर्व विधायक जगतार ¨सह राजला, कुलदीप ¨सह ¨थद और मदन लाल कैशियर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी