कांग्रेस पार्षद से 45 लाख की ठगी मामले में तीन पर केस

थाना कोतवाली इलाके में रहने वाले कांग्रेस पार्षद से दुकान बेचने के नाम पर 45 लाख 25 हजार रुपये की ठगी मारने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 11:39 PM (IST)
कांग्रेस पार्षद से 45 लाख की ठगी मामले में तीन पर केस
कांग्रेस पार्षद से 45 लाख की ठगी मामले में तीन पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना कोतवाली इलाके में रहने वाले कांग्रेस पार्षद से दुकान बेचने के नाम पर 45 लाख 25 हजार रुपये की ठगी मारने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पार्षद कृष्ण चंद के साथ करीब तीन साल पहले ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित अरना बरना चौक के रहने वाले जसमीत सिंह, मोहल्ला सूत बटा के रहने वाले करण कुमार और हरीश कुमार को नामजद किया है। जसमीत सिंह और अन्य लोगों ने अदालत बाजार में जज प्लाजा के नाम से मार्केट बनाई हुई है। इसमें अधिक मुनाफे का लालच देकर पार्षद को कहा कि इंवेस्टमेंट की जाए। राजी होने पर पार्षद को मुनाफे के रूप में मिलने वाली रकम के एडवांस के तौर पर चेक दे दिए और कहा कि उसकी रकम सुरक्षित है। इसके बाद आरोपितों ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर में दो नंबर दुकान खरीदने पर उसे काफी फायदा होगा और सौदा पक्का होने पर दुकान का इकरारनामा पार्षद के नाम पर करवा दिया। पार्षद जब दुकान पर कब्जा लेने पहुंचा तो पता चला कि इस दुकान के रजिस्ट्री पहले ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर करवाई जा चुकी है। खुद से ठगी का पता चलते ही पार्षद ने आरोपितों से पैसा वापस मांगा लेकिन पैसा ना मिलने पर उसने पुलिस को शिकायत दी। इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि मामला करीब 3 साल पुराना है जिसकी जांच सीनियर अफसरों ने करने के बाद केस दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पता चला है कि दोनों पक्ष आपस में राजीनामा करने की तैयारी में हैं।

chat bot
आपका साथी