ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसो. का डीसी दफ्तर के सामने धरना 17 को

पटियाला ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसोसिएशन ने राज्य सरकार से उन्हें सहयोग देने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:12 AM (IST)
ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसो. का डीसी दफ्तर के सामने धरना 17 को
ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसो. का डीसी दफ्तर के सामने धरना 17 को

जागरण संवाददाता, पटियाला : ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसोसिएशन ने राज्य सरकार से उन्हें सहयोग देने की मांग की है। एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि करीब चार महीने से उनका कामकाज बंद पड़ा है। जिसके चलते व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने 17 अगस्त को लघु सचिवालय के सामने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। वीरवार को प्रेसवार्ता के दौरान वेडिग से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

आम दिनों की तरह काम करने के निर्देश जारी हो

ज्वाइंट वेडिग बिजनेस एसोसिएशन से जौली संधू , मनविदर सिंह, गुरमुख सिंह, सतीश सेठी व रिकू ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह निर्देश जारी एसोसिएशन को आम दिनों की तरह कामकाज की इजाजत दें। उन्होंने कहा कि मैरिज पैलेस, केटरिग, स्टॉल केटरिग, डीजे लाइटिग, बैंड, फ्लावर डेकोरेशन के अलावा विभिन्न काम लंबे समय से बंद पड़े हैं। इसके चलते काफी नुकसान हो रहा है और इस प्रोफेशन से जुड़े लोगों को घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार मैरिज पैलेस, होटल व अन्य जगह होने वाले समागमों में महमानों की संख्या में बढ़ोतरी के निर्देश जारी करे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के निर्देशानुसार 200 से 300 व्यक्तियों के समागम आसानी से करवाए जा सकते है। इस दौरान पटियाला कैटरर्ज एसोसिएशन, मैरिज पैलेस एसोसिएशन, पटियाला डीजे एसोसिएशन, टेंट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ऑल इंडिया टैंट वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन के अलावा विभिन्न एसोसिएशन शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी