इमरजेंसी हालातों में भी समाज सेवा से पीछे नहीं भलाई ट्रस्ट

संस, पटियाला शहर में लगे क‌र्फ्यू के दौरान एक तरफ जहां लोग अपने को सुरक्षित करने लिए अपन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Aug 2017 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 28 Aug 2017 07:21 PM (IST)
इमरजेंसी हालातों में भी समाज सेवा से पीछे नहीं भलाई ट्रस्ट
इमरजेंसी हालातों में भी समाज सेवा से पीछे नहीं भलाई ट्रस्ट

संस, पटियाला

शहर में लगे क‌र्फ्यू के दौरान एक तरफ जहां लोग अपने को सुरक्षित करने लिए अपने-अपने घरों में बैठे रहे, वहीं लावारिस व बेघर घायल जो सड़कों पर पड़े हैं ऐसे लोगों की सेवा के लिए गुरु नानक भलाई ट्रस्ट के स्वयं सेवकों की ओर से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जरूरतमंद घायलों की मलहम पट्टी कर राहत देते नजर आए।

ट्रस्ट के चेयरमैन द¨वदर ¨सह मिक्की ने बताया कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें तो डॉक्टर स्टाफ दवा देकर ठीक कर देंगे, लेकिन जो बेघर हैं और सड़कों पर रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसे लोग भी हमारे समाज का अहम अंग हैं। उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे 70 लोग मौजूद हैं जो विभिन्न कारण से घायल अवस्था में पड़े हैं। इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं। ऐसे लोगों की हमारी टीम अलग-अलग रूट बनाकर दवा करने जाती है। उन्होंने बताया कि क‌र्फ्यू के दौरान हमें सेवा करने में कुछ दिक्कत जरूर पेश आ रही है, लेकिन नाका पर मौजूद पुलिस मुलाजिम जब हमारी सेवा भावना को देखते हैं। इसके बाद वह हमें आगे जाने की इजाजत दे देते हैं।

chat bot
आपका साथी