अवैध शराब का कारोबार, घनौर हलके में फैक्टरी के बाद बरामद हुुुई ENA की बड़ी खेप

पुलिस ने अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करने के बाद अब अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले इथेनॉल न्यूट्रल एल्कोहल को बरामद किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 09:12 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 09:12 AM (IST)
अवैध शराब का कारोबार, घनौर हलके में फैक्टरी के बाद बरामद हुुुई ENA की बड़ी खेप
अवैध शराब का कारोबार, घनौर हलके में फैक्टरी के बाद बरामद हुुुई ENA की बड़ी खेप

जेएनएन, राजपुरा। शंभू में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्टरी में कांग्रेस सरपंच अमरीक सिंह का नाम आने के बाद घनौर हलके के ही गांव पबरी (खेड़ी गंडिया) में एक और शराब की खेप पकड़ी गई। डीएसपी घनौर व पुलिस ने रात 12 बजे छापेमारी की तो कांग्रेस वर्कर दर्शन सिंह के खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे से अंग्रेजी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल न्यूट्रल एल्कोहल (ENA) से भरे बीस ड्रम पकड़े। प्रत्येक ड्रम 100-200 लीटर का बताया जा रहा है। पांच खाली ड्रम भी मिले। इन्हें कब्जे में लेकर दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को आशंका है कि दर्शन सिंह की कांग्रेस सरपंच से नजदीकी है। दूसरा, जिस जगह ईएनए बरामद किया है वहां से कांग्रेस सरपंच के घर की दूरी भी करीब दो किलोमीटर है। यही वजह है कि मामले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है। एसएसपी मंदीप सिंह सिद्धू ने पुष्टि करते हुए कहा कि नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्टरी में कच्चा माल सप्लाई करने के लिए गोदाम के रूप में ट्यूबवेल का कमरा इस्तेमाल किया जा रहा था।

पुलिस को कमरे से कुल्हाड़ी, लाठियां व दातर इत्यादि हथियार मिले हैं। लेकिन यहां पर कोई मजदूर नहीं आता था। ऐसे में तेजधार हथियार रखने की वजह लोगों में खौफ पैदा करना मानी जा रही है।

अकाली-कांग्रेसी आमने-सामने

अवैध शराब फैक्टरी पकड़े जाने के बाद अब शराब तैयार करने के लिए ईएनए की बड़ी खेप मिलने बाद अकाली-कांग्रेसी आमने-सामने हो गए हैं। कांग्रेस विधायक मदनलाल जलालपुर ने दर्शन सिंह के कांग्रेस वर्कर होने की बात सिरे से नकार दी। उन्होंने आरोपित को अकाली दल का वर्कर बताया। वहीं पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने कहा, वह तो दर्शन को जानते तक नहीं। आरोप लगाया कि मामले के तार शंभू की फैक्टरी से जुड़े हैं। उन्होंने मामले की जांच हाई कोर्ट के जज से करवाने की मांग की।

पूर्व ब्लाक समिति सदस्य रहा है आरोपित

इलाके के लोगों ने बताया कि ट्यूबल का मालिक दर्शन सिंह पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य भी रहा है। करीब डेढ़ साल पहले ही वह कांग्रेस में शामिल हुआ था।

chat bot
आपका साथी