पशु पालन विभाग के फार्म में देसी शराब बनाने पर क्लर्क सहित चार नामजद

थाना सदर इलाके में आते गांव कुलेमाजरा में स्थित पशु पालन विभाग के बकरी फार्म में देसी शराब तैयार करते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:12 PM (IST)
पशु पालन विभाग के फार्म में देसी शराब बनाने पर क्लर्क सहित चार नामजद
पशु पालन विभाग के फार्म में देसी शराब बनाने पर क्लर्क सहित चार नामजद

जागरण संवाददाता.पटियाला : थाना सदर इलाके में आते गांव कुलेमाजरा में स्थित पशु पालन विभाग के बकरी फार्म में देसी शराब तैयार करते हुए पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों में पशु पालन विभाग का क्लर्क बिट्टू, राजेश कुमार निवासी गांव भद्दलपुरा जिला फतेहगढ़ साहिब व दो अज्ञात शामिल हैं। मामले के अनुसार एएसआइ मशहूर ¨सह व पुलिस पार्टी ने घलौड़ी के पास नाका लगा रखा था। यहां पर पुलिस को सूचना मिली कि बकरी फार्म चीका रोड पर भट्ठी लगाकर देसी शराब तैयार की जाती है। इसके बाद पुलिस मुलाजिमों ने छापामारी की थी और मौके से एक चालू भट्ठी, तीन बोतल अवैध शराब बरामद हुई। मौके से आरोपित फरार हो गए, जिनमें से एक को देर रात हिरासत में लिया है। उधर अनाज मंडी थाना इलाके में पुलिस ने गुरदीप ¨सह निवासी गांव दानीपुर को रेलवे रोड के सामने भांग बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से करीब डेढ़ किलो गिली भांग बरामद हुई है, यह आरोपित इलाके में लोगों को भांग के गिलास बनाकर बेचता था। उधर भादसों थाना इलाके में मामूली तकरार के बाद एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान चरनजीत ¨सह निवासी बाबरपुर गांव के रूप में हुई है। चरनजीत ¨सह की कंप्लेंट पर अवतार ¨सह, हरप्रीत ¨सह व हर¨वदर ¨सह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी