जरूरतमंदों को पंखे, वाटर कूलर, मास्क व दवा की कर रहे मदद

राजपुरा (पटियाला) कोरोना महामारी में कुछ हिस्सों से देश की संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:05 PM (IST)
जरूरतमंदों को पंखे, वाटर कूलर, मास्क व दवा की कर रहे मदद
जरूरतमंदों को पंखे, वाटर कूलर, मास्क व दवा की कर रहे मदद

संस, राजपुरा (पटियाला) : कोरोना महामारी में कुछ हिस्सों से देश की संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं, तो कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो राहत देने के साथ ही एकता का संदेश भी देती हैं। ऐसी ही सामाजिक सद्भावना से जुडे़ कार्यो के प्रति अदय जीजिविषा के साथ युवाओं की टोली जरूरतमंद लोगों के लिए दरियादिली दिखा रहे हैं। कोरोना के खतरे के बीच भी लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले यूथ ब्रिगेड राजपुरा के तरुण सियाल बोनी व सन्नी सियाल पर संक्रमण काल में जरूरतमंदों के मदद का जुनून सवार है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की परेशानी व भीषण गर्मी को देखते हुए मदद को महाअभियान शुरू करते हुए राहत सेवा के कार्यो में बहुमूल्य योगदान निभा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों को पंखे, वाटर कूलर सहित एक माह से खाद्य सामग्री के अलावा राजपुरा सहित पीजीआई चंडीगढ़ के सैंकड़ों मरीजों को दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। उनके इस साहस को देखते हुए राजपुरा की नि:स्वार्थ प्रयास संस्था ने उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए सभी समाज सेवियों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर रिम्मी भारद्वाज, अमित किगर, टोनी गोयल, हिमांशु तनेजा, विकास तनेजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी