नए मतदाताओं के लिए बना हेल्प डेस्क

चुनाव आयोग 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने को जिला प्रशासनिक परिसर पटियाला में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 05:01 PM (IST)
नए मतदाताओं के लिए बना हेल्प डेस्क
नए मतदाताओं के लिए बना हेल्प डेस्क

जासं, पटियाला : चुनाव आयोग 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने को जिला प्रशासनिक परिसर, पटियाला में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए यहां जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी कुमार अमित ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मिनी सचिवालय के सर्विस सेंटर में एक मतदाता सहायता डेस्क स्थापित किया गया है, जहां नए मतदाता पंजीकरण सहित मतदाता पंजीकरण, आवासीय पता में बदलाव और वोट कटवाने संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। कुमार अमित ने कहा कि सेवा केंद्रों के अलावा पटियाला जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं के वोट की जांच करने और मौजूदा वोटर कार्ड में संशोधन के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालयों में नाभा, समाना, पातड़ां और राजपुरा विधानसभा क्षेत्रों में, नगर निगम पटियाला में सनौर निर्वाचन क्षेत्र और पटियाला ग्रामीण, घनौर, पटियाला शहरी आब्जर्वर और बीएल में बूथ स्थापित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी