आरडीएसओ ने डीएमडब्ल्यू को 123 रन से हराया

डीएमडब्ल्यू कैंपस में 64वीं अखिल भारतीय पुरूष क्रिकेट चैंपियनशिप दौरान वीरवार को डीएमडब्ल्यू स्टेडियम में रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) मानकनगर बनाम डीजल लोको मोड्रनाइजेशन वर्कस (डीएमडब्ल्यू) पटियाला की टीमों में खेले गए मैच को आरडीएसओ ने 123 रन से जीत लिया है। मैच दौरान डीएमडब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला टीम के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ क्योंकि आरडीएसओ ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 226 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। इस दौरान आरडीएसओ के प्रशांत गुप्ता के बल्लेबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 93 रन की शानदार पारी खेली वहीं आरडीएसओ के गेंदबाज मंगला प्रसान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल करके डीएमडब्ल्यू टीम को जल्द पैवेलियन लौटा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:28 AM (IST)
आरडीएसओ ने डीएमडब्ल्यू को 123 रन से हराया
आरडीएसओ ने डीएमडब्ल्यू को 123 रन से हराया

जागरण संवाददाता, पटियाला

डीएमडब्ल्यू कैंपस में 64वीं अखिल भारतीय पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत वीरवार को डीएमडब्ल्यू स्टेडियम में रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) मानकनगर, लखनऊ बनाम डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन व‌र्क्स (डीएमडब्ल्यू) पटियाला की टीमों में खेले गए एक दिवसीय मैच को आरडीएसओ ने 123 रन से जीत लिया।

इससे पहले डीएमडब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मगर, यह फैसला टीम के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ। आरडीएसओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसमें आरडीएसओ के प्रशांत गुप्ता के बल्लेबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 93 रन की शानदार पारी खेली। इसके अतिरिक्त आरडीएसओ की ओर से जीतेंद्र गौड़ ने 24, गुरदीप सिंह ने 5, आकाश वर्मा ने 22, जय गुप्ता ने 1, सुनील यादव ने 30, राज कुमार ने 3, मंगला प्रसाद ने 18 व प्रकाश वर्मा ने 6 रन बनाए, जबकि प्रमोद पांडे व धर्मेद्र राय यादव बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इस दौरान 24 रन एक्स्ट्रा मिले। वहीं गेंदबाजी करते हुए डीएमडब्ल्यू के गेंदबाज हितेष प्रसाद ने 4, सुमित कुमार ने 3 और भूपिदर सिंह, संजय कुमार और रोहित चावला 1-1 विकेट हासिल किया।

उधर, बाद में डीएमडब्ल्यू टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित चावला ने 2, हितेष आनंद ने 22, हरजीत बाजवा ने 24, सुमित कुमार ने 11, शरदुल दुबे ने 3, भुपिदर सिंह ने 17, दौलत राम मीना ने 6 व सुनील कुमार ने 7 रन बनाए, जबकि 11 रन एक्स्ट्रा मिले। वहीं संजय कुमार, जय प्रकाश व गगनदीप सिंह बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इस दौरान आरडीएसओ के गेंदबाज गंगला प्रसान 4, सुनील यादव 3, आकाश वर्मा और गुरदीप सिंह 1-1 विकेट हासिल करने कामयाबी हासिल की, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ।

chat bot
आपका साथी