वाट्सएप पर लिस्ट भेज मंगवाएं दूध, करियाना व सब्जी

समाना (पटियाला) शहर में वीरवार को क‌र्फ्यू के दौरान सभी बाजार बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:53 PM (IST)
वाट्सएप पर लिस्ट भेज मंगवाएं दूध, करियाना व सब्जी
वाट्सएप पर लिस्ट भेज मंगवाएं दूध, करियाना व सब्जी

जेएनएन, समाना (पटियाला) : शहर में वीरवार को क‌र्फ्यू के दौरान सभी बाजार बंद रहे। प्रशासन ने लोगों को हो रही मुश्किलों को कम करने के लिए राशन की दुकानों के पास बनाने का कार्य शुरू किया गया है। बुधवार को भी एसडीएम नमन मड़कन के दफ्तर में पास बनाने का कार्य चलता रहा। इसके चलते वीरवार को शहर में पास धारक राशन की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई। इसी के साथ वाट्सएप पर पास धारक दुकानों की मोबाइल फोन सहित लिस्ट जारी की गई। आम लोगों को भी वाट्सएप से पासधारक दुकानदार की फोन या व्हाट्सएप पर राशन की लिस्ट देनी होगी। किसी भी व्यक्ति को राशन की दुकान पर जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए प्रशासन ने दुकानदारों को हिदायत की कि वह अपनी दुकानों का शटर गिरा कर लोगों द्वारा दी गई राशन की लिस्ट के हिसाब से राशन डाल कर उनके घरों तक पहुंचाए। ताकि आम लोगों को कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।

वीरवार सुबह सब्जी विक्रेताओं की लिस्ट भी वाट्सएप पर जारी कर उनके मोबाइल नंबर जारी किए गए। सब्जी विक्रेताओं को भी इसी तरह से हिदायत दी गई कि वह ग्राहक की डिमांड अनुसार सब्जी और फल फ्रूट उनके घरों तक पहुचाएं। दूध विक्रेताओं और मेडिकल स्टोर मालिकों की भी लिस्टें बना कर उन्हें हिदायत के मुताबिक लोगों के घरों तक दूध तथा दवाएं पहुंचाई जाएं।

chat bot
आपका साथी