ओमेक्स मॉल का असिस्टेंट मैनेजर मारपीट के केस में नामजद

श्री काली माता मंदिर के सामने बने ओमेक्स माल के असिस्टेंट मैनेजर जगतार ¨सह के खिलाफ थाना लाहौरी गेट पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष सरहंदी माल में अपने आफिस में बैठे थे। बीस सितंबर दोपहर करीब तीन बजे उक्त मैनेजर उनके आफिस में आया तो तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकियां देते हुए निकल गया। हमले की वजह से पुरानी तकरार बताईजा रही है क्योंकि इस घटना के कुछ दिन पहले ही माल के सिक्योरिटी गार्ड ने उक्त शिकायतकर्ता के स्टाफ मेंबर के साथ पार्किंग को लेकर मारपीट की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:33 PM (IST)
ओमेक्स मॉल का असिस्टेंट मैनेजर मारपीट के केस में नामजद
ओमेक्स मॉल का असिस्टेंट मैनेजर मारपीट के केस में नामजद

जागरण संवाददाता, पटियाला : श्री काली माता मंदिर के सामने बने ओमेक्स मॉल के असिस्टेंट मैनेजर जगतार ¨सह के खिलाफ थाना लाहौरी गेट पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष सरहंदी मॉल में अपने आफिस में बैठे थे। बीस सितंबर दोपहर करीब तीन बजे उक्त मैनेजर उनके आफिस में आया तो तोड़फोड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकियां देते हुए निकल गया। वहीं दूसरी तरफ थाना त्रिपड़ी इलाके में पुश्तैनी मकान हड़पने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मामला रंजीत कौर निवासी नाभा की कंप्लेंट पर मदन लाल, शीला देवी, राज रानी, ¨चकी निवासी आर्य समाज चौक के खिलाफ दर्ज हुआ है। रंजीत कौर के अनुसार उसके पति ओम प्रकाश के 9 भाई-बहन हैं। इन लोगों के पास एक पुश्तैनी मकान था, जिसे फर्जीवाड़ा कर उक्त लोगों ने अपने नाम करवा हड़प लिया।

chat bot
आपका साथी