श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में मनाई लोहड़ी

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में प्रिसिपल डॉ. बलजीत सिंह सिद्धू की अगुआई में लोहड़ी मनायी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:52 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में मनाई लोहड़ी
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में मनाई लोहड़ी

जेएनएन, पटियाला : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स निंम साहिब में प्रिसिपल डॉ. बलजीत सिंह सिद्धू की अगुआई में बेटियों की लोहड़ी मनायी गई। इस दौरान आसपास के गांवों की नवजात बच्चियों को बुला कर कॉलेज में लोहड़ी मनायी। इस मौके पर डॉ. बलजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि आज के समय में बेटियां और बेटों में कोई फर्क नहीं है। लड़कियां हर क्षेत्र में न केवल लड़कों के बराबर हैं बल्कि शैक्षिक क्षेत्र में लड़कों से भी आगे हैं। इस प्रोग्राम में नवजात बच्चियों के परिवारों के अलावा गुरविदर सिंह सरपंच भटेड़ी खुर्द, काका सिंह, दयाल सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर श्री गुरु हरि राय सेवा सोसायटी, रोमिंदर सिंह गांधी, अमरीक सिंह और नरिदर सिंह भी पहुंचे और उन्होंने कॉलेज की जरूरतमंद छात्राओं को बूट बांटे। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका प्रो. मनप्रीत कौर ने निभाई। डॉ. हरप्रीत कौर ने सिख इतिहास और शहादत के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। प्रो. जसप्रीत कौर ने लोहड़ी के इतिहास से भी लोगों को अवगत करवाया। इस मौके पर प्रो. रवनीत रेहान, हरलीन कौर, डॉ. अंकित जगा, सिमरनजीत कौर, नवनीत कौर, परमजीत कौर, अकविदर कौर, जसपिदर कौर, रुपिदर कौर, पायल, कोलमप्रीत, गगनप्रीत, जशनदीप, गुरमीत कौर, प्रभजोत कौर, जतिदर सिंह, दरशप्रीत सिंह, सरबजीत कौर, मनजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी