किसानों को भी मिलेगा सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ

पटियाला पंजाब के किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 12:20 AM (IST)
किसानों को भी मिलेगा सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ
किसानों को भी मिलेगा सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ

जेएनएन, पटियाला : पंजाब के किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब के जे फार्म धारक या गन्ना तोल पर्ची धारक किसानों और उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए पांच लाख तक के सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसके लिए फार्म 24 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार में घर के प्रमुख के इलावा पति, पत्नी, अविवाहित बच्चे, तलाकशुदा बेटी और उसके नाबालिग बच्चे, विधवा बहु और उसके नाबालिग बच्चों को भी शामिल किया जा सकता है। अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001801551 या मंडी बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी