डीटीएफ ने जिला समिति की मीटिग में लिए अहम फैसले

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की पटियाला ईकाई की जिला समिति मीटिग जिला शिक्षा दफ्तर के बाहर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 05:48 PM (IST)
डीटीएफ ने जिला समिति की 
मीटिग में लिए अहम फैसले
डीटीएफ ने जिला समिति की मीटिग में लिए अहम फैसले

जागरण संवाददाता, पटियाला : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की पटियाला ईकाई की जिला समिति मीटिग जिला शिक्षा दफ्तर के बाहर हुई। मीटिग में संगठित ढांचो के पुनर्गठन, साझे अध्यापक संघर्षों को मजबूत करने संबंधी कई अहम फैसले लिए गए।

डीईओ दफ्तर में मीटिग के बाद प्रेस के नाम बयान जारी करते हुए जिला प्रधान अतिदर घग्गा और महासचिव अमनदीप देवीगढ़ ने बताया कि पांच मई को जिला समिति के पुनर्गठन के लिए अध्यापक एकता सम्मेलन करवाया जाएगा। इसके तहत ब्लाक राजपुरा में 27 अप्रैल को नई शिक्षा नीति के बुरे प्रभाव और अध्यापक संगठन के कार्य और महत्व विषय पर अध्यापक एकता कनवेंशन होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करके सरकारी स्कूलों और पदों के खात्मे की तरफ बढ़ रही पंजाब सरकार के खिलाफ साझे अध्यापक मोर्चे द्वारा किए गए आह्वान पर 29 अप्रैल को जिला स्तरीय प्रदर्शन में भारी संख्या में अध्यापक भाग लेंगे। मीटिग में प्रदेश प्रधान विक्रम देव, ईजीऐस/एसटीआर/ एआईई यूनियन नेता करमिदर सिंह समेत राजिदर समाना, जगपाल चहल, सुखदेव सिंह, दविदर सिंह, हरिदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, कपूर सिंह, जज सिंह, सोहन लाल, रिकू कुमार, गुरजीत कौर, शशी बाला, राजविदर कौर, परविदर कौर शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी