विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, केस दर्ज

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 01:11 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 01:11 AM (IST)
विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, केस दर्ज
विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला :

पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से नशीले पदार्थ बरामद करते हुए आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पवन शर्मा निवासी सैफाबादी गेट को पांच ग्राम स्मैक सहित, बख्शीवाला थाना पुलिस ने लाल चंद निवासी बाबू सिंह कालोनी को 132 बोतल अवैध शराब, पसियाणा थाना पुलिस ने एक गाड़ी से शराब की 300 बोतलें बरामद की है। सदर थाना पुलिस ने स्कूटी से शराब की 24 बोतलें बरामद की है जबकि आरोपित फरार हो गया। इसी तरह घग्गा थाना इलाके में हरप्रीत कौर निवासी गांव देधना को शराब की 11 बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पसियाणा थाना पुलिस ने घर में भुक्की बेचने वाले हरजिदर सिंह, कुलवंत सिंह, काला संह, करमजीत सिंह, मेवा सिंह निवासी गांव तरैं, रेशम सिंह निवासी गांव भानरी को चालीस किलो भुक्की सहित पकड़ा है।

शहर के विभिन्न इलाकों से कबूतरबाजी के दो मामले सामने आने पर पड़ताल के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सनौर थाना इलाके में बिक्रम अत्री निवासी आदर्श कालोनी ने प्रदीप कुमार के विदेश भेजने का झांसा देकर ठग लिया। आरोपित बिक्रम के खिलाफ एक लाख 22 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज हुआ है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने मदन लाल निवासी पंचकूला की कंप्लेंट पर रणबीर चंद, इंदरवीर सिगला निवासी ग्रीन एंकलेव, कोलंबस कंसलटेंट के मालिक संदीप सिंह निवासी गुजरात को नामजद किया है। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर एक लाख 66 हजार रुपये ठग लिए लेकिन विदेश नहीं भेजा। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने उमेश सिगला निवासी सनौरी गेट की कंप्लेट पर अनजान लोगों को नामजद किया है। उमेश के अनुसार आरोपितों ने फोन पर उसके पासवर्ड हासिल कर खाते से एक लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी