रेहड़ी पर हुए झगड़े के कारण लगाई थी गोताखोरों के टेंट को आग

नाभा रोड स्थित गोताखोरों के टेंट को आग लगाने वाले कोई अनजान नहीं बल्कि गोताखोरों के जानकार ही निकले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:25 AM (IST)
रेहड़ी पर हुए झगड़े के कारण लगाई थी गोताखोरों के टेंट को आग
रेहड़ी पर हुए झगड़े के कारण लगाई थी गोताखोरों के टेंट को आग

जासं, पटियाला : नाभा रोड स्थित गोताखोरों के टेंट को आग लगाने वाले कोई अनजान नहीं बल्कि गोताखोरों के जानकार ही निकले। इन लोगों का बुधवार शाम को कुलचे वाली रेहड़ी पर झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह यह थी कि एक युवक को अपशब्द बोला गया। इस युवक का नाम मनोज कुमार निवासी भारत नगर था, जिसके बाद गुरप्रीत सिंह निवासी करतार कालोनी ने शंकर भारद्वाज को फोन करने के बाद शिकायत कर दी। शिकायत यह थी कि मनोज कुमार को अपशब्द बोला गया लेकिन गोताखोरों के प्रधान शंकर भारद्वाज ने इन लोगों को कहा कि यह उनका आपसी मामला है, जिसे खुद ही निपटा लें। शंकर भारद्वाज द्वारा झगड़े से किनारा करने पर गुस्साए इन लोगों ने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर टैंट को आग लगा दी थी। इस मामले में शंकर भारद्वाज की कंप्लेंट पर गुरप्रीत सिंह, मनोज कुमार व छह अनजान लोगों को नामजद किया गया है। आरोपित गुरप्रीत को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपित

शंकर भारद्वाज ने बताया कि घटना वाले दिन उन्हें आरोपितों का फोन आया था लेकिन इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही थी। इस मामले के कुछ घंटे के बाद उन्हें गोताखोर संदीप व रासिफ का फोन आया कि उक्त लोगों ने टैंट को आग लगाने के बाद उन पर फायरिग की है। इसके तुरंत बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे थे। यहां पर नजदीक सिद्धू पैलेस में लगे सीसीटीवी फुटेज व पुलिस चौकी के फुटेज चैक किए, जिसमें क्लियर हुआ कि उक्त लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों की पहचान भी फुटेज से करने के बाद पुलिस को कंप्लेंट में नाम लिखवा दिए थे और केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपित गुरप्रीत को भी काबू कर लिया। गुरप्रीत सिंह ही घटना को अंजाम देने के बाद अपने अन्य दोस्तों के साथ कार में घटनास्थल के आसपास चक्कर काट रहा था।

chat bot
आपका साथी