जिला बार एसोसिएशन चुनाव : चैंबर टू चैंबर का चुनाव प्रचार आज होगा खत्म

पटियाला जिला बार एसोसिएशन के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पास चैंबर टू चैंबर प्रचार के लिए सिर्फ आज का दिन ही बचा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:40 AM (IST)
जिला बार एसोसिएशन चुनाव : चैंबर टू चैंबर का चुनाव प्रचार आज होगा खत्म
जिला बार एसोसिएशन चुनाव : चैंबर टू चैंबर का चुनाव प्रचार आज होगा खत्म

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पास चैंबर टू चैंबर प्रचार के लिए सिर्फ आज का दिन ही बचा है। बुधवार को करवाचौथ और वीरवार को भारत बंद के आह्वान के चलते दो दिन तक उम्मीदवार वोटिग अपील के लिए चैंबर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के बाद सभी मेंबर इंटरनेट मीडिया के जरिए वोटिग अपील करेंगे। चुनाव में जेपीएस घुम्मण व भूपिदर सिंह विर्क प्रधान पद के लिए आमने-सामने हैं। घुम्मण ग्रुप की तरफ से उपप्रधान तनुज, सेक्रेटरी पद के लिए अवनीत बिलिग, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए बिक्रम बराड़ व कैशियर के लिए उमेश गोयल मैदान में हैं। इसी तरह भूपिदर विर्क ग्रुप की तरफ से उपप्रधान के लिए दीपक मदान, सेक्रेटरी पद के लिए रोहित, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए मनप्रीत कौर, कैशियर पद के लिए हरजाप सिंह चुनावी मैदान में है। इसके अलावा लाइब्रेरियन व एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद के लिए भी मेंबर चुनाव लड़ रहे हैं।

लिस्ट से कटे वोटरों पर नहीं आया फैसला

वोटर लिस्ट से कटे 300 वोटों को लेकर सोमवार को बार कौंसिल का फैसला नहीं आया। कटी हुए वोटों को लेकर आज बार कौंसिल ने तीनों आरओ शिविन शर्मा, गुरमीत महरौक व इंद्रजीत मान से जवाब मांगा था, जिसके बाद इन रिटर्निग अफसरों (आरओ) ने सोमवार को अपना जवाब फाइल कर दिया है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार करीब 23 वोटर ऐसे हैं, जिन्होंने एसोसिएशन की फीस नहीं भरी है। इनकी तरफ बकाया राशि पेंडिग है। वहीं करीब तीन वोटर ऐसे हैं, जिनकी गलती से दो बार वोट बनी है। ऐसे ही कुछ वकीलों के नाम लिस्ट में शामिल थे जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं, कुछ वकील सरकारी नौकरी लगने की वजह से वोटर लिस्ट से बाहर हुए हैं। करीब पचास वोटें ऐसी हैं, इसके अलावा बाकी के वोटर वह हैं जिन्होंने समय पर अपना एफीडेविट जमा नहीं करवाया है। ऐसे में बार कौंसिल के पास करीब 300 वोटों को लेकर फैसला आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी