एसवाइएल पर विवाद बढ़ा, इनेलो की धमकी के बाद पटियाला में हरियाणा सीमा सील

हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल इनेलाे द्वारा पंजाब में घुसकर एसवाइएल नहर की खुदाई का एलान करने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हरियाणा से लगती सीमा काे सील कर दिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 09:30 AM (IST)
एसवाइएल पर विवाद बढ़ा, इनेलो की धमकी के बाद पटियाला में हरियाणा सीमा सील
एसवाइएल पर विवाद बढ़ा, इनेलो की धमकी के बाद पटियाला में हरियाणा सीमा सील

जेएनएन, पटियाला। सतलुज यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के 23 फरवरी को नहर खोदने के एलान के मद्देनजर पटियाला जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है। पंजाब-हरियाणा सीमा को सील कर दिया गया है।

अब जिले की सीमा के अंदर किसी प्रकार के रोष प्रदर्शन व रैलियां करने, बैठक करने, नारेबाजी, पांच या पांच से अधिक संख्या में एकत्रित होने की मनाही होगी। अपने आदेश में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामबीर सिंह ने कहा कि अमन-काननू का माहौल कायम रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। जिले में सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति के नुकसान होने का अंदेशा है। 15 अप्रैल तक लागू किए गए ये आदेश सुरक्षा अमले, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अमले व सरकारी कार्यक्रम, विवाह शादी, धार्मिक नगर कीर्तन और शोक समारोह पर लागू नहीं होंगे।

यह भी पढें: एसवाइएल पर पंजाब-हरियाणा में टकराव की स्थिति, कपूरी बॉर्डर सील

डीआइजी पटियाला रेंज ने किया दौरा

पटियाला रेंज के डीआइजी ई चौधरी, जिला पुलिस प्रमुख पटियाला एसएस भूपति समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर का दौरा किया। इस क्षेत्र में शंभू बैरियर सहित अलग-अलग स्थानों पर पंजाब व हरियाणा दोनों तरफ से बैरीकेड लगाए गए हैं। दीवारें बनाकर मोर्चाबंदी की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

हरियाणा जनांदोलन संगठन ने पीएम को लिखी चिट्ठी

हरियाणा जनांदोलन संगठन के प्रधान एडवोकेट सत्यवीर सिंह हुड्डा ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है कि अटॉर्नी जनरल से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब कैबिनेट के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल करने की स्वीकृति दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें: अभय चौटाला बोले, भले ही आर्मी तैनात हो जाए इनेलो एसवाइल की खुदाई करके रहेगी

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व अजय चौटाला को भी पत्र की प्रति भेज समर्थन मांगा है। इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नहर की खुदाई तो बहाना है। असल लक्ष्य केवल फोटो खिंचवाना है। वहीं, हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नहर की खुदाई अवश्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी