पावरकाम के सामने फिर बढ़ी बिजली की मांग

बारिश के चलते बिजली की मांग में गिरावट वाली राहत पाने के बाद पावरकाम के लिए शुक्रवार को बिजली की मांग फिर बढ़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 11:59 PM (IST)
पावरकाम के सामने फिर बढ़ी बिजली की मांग
पावरकाम के सामने फिर बढ़ी बिजली की मांग

जागरण संवाददाता, पटियाला : बारिश के चलते बिजली की मांग में गिरावट वाली राहत पाने के बाद पावरकाम के लिए शुक्रवार को बिजली की मांग फिर बढ़ गई। पिछले दो दिन में करीब 11 हजार मेगावाट की बिजली की मांग का सामना करने वाले पावरकाम के सामने शुक्रवार को बिजली की अधिकतम मांग 12,626 मेगावाट तक पहुंच गई। इस दौरान पावरकाम ने सेंट्रल पूल से 7759 मेगावाट तक बिजली हासिल की। पावरकाम अधिकारियों का कहना है कि बिजली उपलब्धता की स्थिति सहज बनी रहने के लिए अगले दिनों में भी बारिश की भूमिका काफी अहम है। रोपड़, लहरा मोहब्बत प्लांटों के पूरे यूनिट चले

शुक्रवार देर शाम तक पावरकाम के रोपड़ और लहरा मोहब्बत के सभी यूनिट चालू हो गए। रोपड़ से पावरकाम को जहां 669 मेगावाट बिजली मिली वहीं लहरा मोहब्बत से 842 मेगावाट बिजली मिली। इसी तरह प्राइवेट प्रोजेक्टों के तहत राजपुरा थर्मल प्लांट से 1336 मेगावाट और गोइंदवाल साहिब से 500 मेगावाट बिजली मिली। तलवंडी साबो के दो नंबर यूनिट से पावरकाम ने 619 मेगावाट बिजली हासिल की।

chat bot
आपका साथी