डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

जीएन ग‌र्ल्स और जीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कन्वोकेशन हुई। इस कार्यक्रम में पढ़ाई पूरी करने वाले एमकॉम और बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 11:56 PM (IST)
डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले
डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

जेएनएन, पटियाला : जीएन ग‌र्ल्स और जीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कन्वोकेशन हुई। इस कार्यक्रम में पढ़ाई पूरी करने वाले एमकॉम और बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई। डिग्रियां पाकर विद्यार्थियो के चेहरे फूलों की तरह खिल गए। कॉलेज की प्रिसिपल डॉ. हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का नतीजा शतप्रतिशत रहा। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। कन्वोकेशन के मुख्य मेहमान और कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह इस कॉलेज की पहली कन्वोकेशन है। इस लिए विद्यार्थियों के साथ हमें भी उनकी प्राप्तियां और मान हासिल होता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो अलग अलग स्कूलों में न सिर्फ बतौर अध्यापक चुने गए हैं। इस मौके पर प्रो. श्रवण मदान, डायरेक्टर अकादमिक ने आए हुए विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी