कौंसिल प्रधान रजनीश शैंटी के हक में उतरे कांग्रेसी पार्षद व व्यापारी

मंगलवार को नाभा के पटियाला गेट में कांग्रेसियों व व्यपारियों ने एकत्रित होकर कौंसिल प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी के हक में नारेबाजी। गत दिन स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा कौंसिल प्रधान, ईओ व क्लर्क को बर्खास्त किया गया था जिसके कारण नाभा में राजनीतिक माहौल गर्मा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:09 PM (IST)
कौंसिल प्रधान रजनीश शैंटी के हक में उतरे कांग्रेसी पार्षद व व्यापारी
कौंसिल प्रधान रजनीश शैंटी के हक में उतरे कांग्रेसी पार्षद व व्यापारी

जेएनएन, नाभा पटियाला : मंगलवार को नाभा के पटियाला गेट में कांग्रेसियों व व्यपारियों ने एकत्रित होकर कौंसिल प्रधान रजनीश मित्तल शैंटी के हक में नारेबाजी। गत दिन स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू द्वारा कौंसिल प्रधान, ईओ व क्लर्क को बर्खास्त किया गया था जिसके कारण नाभा में राजनीतिक माहौल गर्मा गया। रजनीश मित्तल शैंटी नौजवान कांग्रेसी पार्षद होने के साथ-साथ क्षेत्र की गई धार्मिक व सामजिक संगठनों में उच्चपदों पर आसीन है व क्षेत्र के लोगों के साथ उनका बहुत स्नेह बना हुआ है। इस कारण आज कई कांग्रसियों सहित व्यपारियों ने शैंटी के हक में आकर उन्हें तुंरत बहाल करने की मांग की। इस मौके व्यपार सैल कांग्रेस के प्रधान विवेक ¨सगला विक्की, वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद अमरदीप ¨सह खन्ना, व्यापार मंडल के महासचिव सुभाष सहगल, पंजाब यूथ कांग्रेस के सचिव बन्नी खैरा, आढ़तिया एसोसिएशन के जीवन गुप्ता ने मंत्री सिद्धु से बहाल करने के साथ दोबारा जांच करवाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा की यदि शैंटी को बहाल न किया गया तो क्षेत्र वासी मजबूर सड़कों पर आकर इसका विरोध करेंगे। इस मौके पर जीवन प्रकाश बांसल, पंकज भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, राजेश गुप्ता, विनय गर्ग, अजीत जख्मी, राकेश जैन, अशोक ¨जदल एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी