वामन अवतार मंदिर में शुरु हुआ रुद्राभिषेक

जीर्णोद्धार समिति ने श्री महापुराण जी का पाठ एवं रुद्राभिषेक शुरु किया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 12:57 AM (IST)
वामन अवतार मंदिर में शुरु हुआ रुद्राभिषेक
वामन अवतार मंदिर में शुरु हुआ रुद्राभिषेक

जागरण संवाददाता, पटियाला : भगवान वामन अवतार मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने श्री महापुराण जी का पाठ एवं रुद्राभिषेक शुरु किया है जिसका आज आगाज कर दिया है । इस अवसर पर महंत रविकांत ने कहा है कि मंदिर में हर साल सावन के महीने में रुद्राभिषेक होता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ आर भोलेनाथ का आशीर्वाद हासिल कर सकता है । इसी कड़ी में इस बार भी समारोह करवाया जा रहा है । आज सुबह पहले रुद्धाभिषेक हुआ और शिवमहापुरण का पाठ किया । उसके बाद कथा आरंभ हुई जबकि शाम को आरती के बाद भोग बांटा गया ।

रविकांत ने बताया कि 28 जुलाई को सुबह 8 बजे हवन होगा और 10 बजे संत महात्मा प्रवचन करेंगे । 29 जुलाई से 12 अगस्त तक सुबह 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक व शाम 4.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक रुद्राभिषेक होगा । 13 अगस्त को समापन अवसर पर 10 बजे रुद्रमहायज्ञ हवन किया जाएगा और दोपहर बाद भंडारा होगा । रुद्राभिषेक करवाने के लिए खास तौर पर शिवनगरी काशी से विद्वान ब्राह्माण आए हैं ।

chat bot
आपका साथी