लाखों की मिट्टी बेचने पर शिकायत करने वालों पर ही करवाया केस : चंदूमाजरा

सनौर (पटियाला) हलका सनौर के गांव ललीना के छप्पड़ की मिट्टी का मामला गरमा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:29 AM (IST)
लाखों की मिट्टी बेचने पर शिकायत करने वालों पर ही करवाया केस : चंदूमाजरा
लाखों की मिट्टी बेचने पर शिकायत करने वालों पर ही करवाया केस : चंदूमाजरा

जेएनएन, सनौर (पटियाला) :

हलका सनौर के गांव ललीना के छप्पड़ की मिट्टी का मामला गरमा गया है। मामले में उस समय नया मोड़ आया जब जिन व्यक्तियों ने मिट्टी बेचने का हल्फिया बयान दे कर शिकायत की थी, उनके खिलाफ ही थाना सनौर में केस दर्ज करवा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से खफा हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू मिले। एसएसपी ने जहां इस मामले में जांच एसपी सिटी वरुण शर्मा को सौंप दी।

यहां मिनी सचिवालय में विधायक हरिदरपाल सिंह चंदुमाजरा ने बताया कि गांव ललीना में छप्पड़ की मिट्टी खोद कर सरपंच ने बाहर बेच दी। छप्पड़ को इतना गहरा खोद दिया कि कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती थी। जब गांववासियों ने इसका विरोध किया तो पंचायत अफसर ने आकर जांच की और यहां गुरविदर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह, भजन सिंह पुत्र दलीप सिंह, महावीर सिंह पुत्र महेंदर सिंह, हरविदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, रिकन सिंह पुत्र कुलविदर सिंह गांव ललीना ने बताया कि सरपंच ने कहां-कहां मिट्टी बेची है। इसके बाद विभागीय पड़ताल शुरू हो गई। इस मामले में उक्त शिकायतकर्ताओं को अब पता लगा कि शिकायतकर्ताओं पर मिट्टी चोरी का केस दर्ज करवा दिया गया है। विधायक चंदूमाजरा ने कहा कि इससे बड़ी गुंडागर्दी ओर क्या हो सकती है कि राजसी सत्ता का इससे बड़ा दुरुपयोग ओर क्या हो सकता है। विधायक चंदूमाजरा ने बताया कि एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने उनकी बात को बड़े ध्यान के साथ सुना और मौके पर एक्शन भी लिया।

chat bot
आपका साथी