बैडमिटन लड़के और लड़कियों में भादसों-1 विजेता

जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल गेम्स के दूसरे दिन मल्टीपर्पज स्कूल में कबड्डी लड़कियों के मुकाबलों से खेलों का आगाज किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:03 PM (IST)
बैडमिटन लड़के और लड़कियों में भादसों-1 विजेता
बैडमिटन लड़के और लड़कियों में भादसों-1 विजेता

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला स्तरीय प्राइमरी स्कूल गेम्स के दूसरे दिन मल्टीपर्पज स्कूल में कबड्डी लड़कियों के मुकाबलों से खेलों का आगाज किया। इसके साथ ही खो-खो लड़कियों के मुकाबले शुरू किए। जिमनास्टिक और स्केटिग मुकाबले सरकारी फिजिकल कॉलेज में करवाए। इसी तरह कुश्ती के मुकाबले केसर अखाड़ा पटियाला में हुए। इस दौरान बैडमिटन लड़के और लड़कियों में ब्लॉक भादसों-1 ने पहला, भादसों-2 ने दूसरा, फुटबॉल में ब्लॉक पटियाला-1 ने पहला, समाना-1 ने दूसरा, योग लड़कों और लड़कियों में भादसों-1 ने पहला, भुनरहेड़ी-2 ने दूसरा, योग रिधमिक लड़कों में भुनरहेड़ी-2 ने पहला, लड़कियों में पटियाला-1 ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह जिम्नास्टिक लड़कों में भादसों-1 ने पहला, समाना-1 ने दूसरा, लड़कियां वर्ग में भादसों-1 ने पहला और दूसरा, कुश्ती 25 किलो में राजपुरा-2 के लवजोत सिंह ने पहला, समाना-1 के अमनदीप सिंह ने दूसरा, 28 किलो वर्ग में राजपुरा-1 के प्रेम ने पहला, समाना-2 के मनिदर सिंह ने दूसरा, 30 किलो वर्ग में समाना-1 के मोहित ने पहला, पटियाला-1 के रोहित ने दूसरा और खो-खो लड़कियां वर्ग में समाना-1 की टीम ने पहला, भुनरहेड़ी की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अफ्सर एलिमेंट्री पटियाला अमरजीत सिंह, डिप्टी डीईओ मधु बरुआ, डिप्टी डीईओ मनविदर कौर भुल्लर, बीपीईओ हंस राज, बीपीईओ जोगिद्र सिंह, बीपीईओ सरबजीत कौर, बीपीईओ दलबीर सिंह, बीपीईओ बलजीत कौर, रमनजीत सिंह, राजवंत सिंह, डॉ. नरिदर सिंह, राजेश कुमार, सीएचटी हरवेल सिंह, सीएचटी जगजीत सिंह नौहरा ने विशेष तौर पर शिरकत की। मुकाबलों में पोजिशन हासिल वाले बच्चों को डीईओ अमरजीत सिंह ने सम्मानित किया। मौके पर डॉ. रजिदर सैनी, डॉ. गुरप्रीत कौर, भुपिदर कौर, अमनदीप कौर, गुरमीत सिंह कनसूहा, सीएचटी बलजीत कौर, गीता कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी