80 लाख से होगा बारादरी का नवीनीकरण

पटियाला 82 एकड़ में फैली बारादरी को बेहतर बनाने के लिए 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 12:18 AM (IST)
80 लाख से होगा बारादरी का नवीनीकरण
80 लाख से होगा बारादरी का नवीनीकरण

जागरण संवाददाता, पटियाला

82 एकड़ में फैली बारादरी को बेहतर बनाने के लिए 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सांसद परनीत कौर की बेटी जयइंदर कौर ने बारादरी को शहर को ऑक्सीजन देने वाली मशीन बताया। मंगलवार को बारादरी का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि बारादरी शहर के लिए एक वरदान है और इसे बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। सेहत के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बारादरी में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

डीसी कुमार अमित और मेयर संजीव कुमार बिट्टू के साथ मॉल रोड और बारादरी का दौरा करने पहुंची जयइंदर कौर ने बताया कि बारादरी में लोगों की सुविधा के लिए 15 नए बेंच और साथ में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर हर एक कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बारादरी की सभी प्रमुख सड़कों को नया रूप दिया जाएगा।

बारादरी में रोजाना सुबह और शाम को सैर पर आने वाले लोगों की सुविधा के मद्देनजर बारादरी में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जाएगी। बारादरी में लोगों की सांस को स्वच्छ बनाने वाले कई हेरिटेज पेड़ों को रंगत देने के लिए रंगीन लाइटों से सजाया जाएगा। बारादरी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास पंजाब सरकार के साथ-साथ बागबानी विभाग और नगर निगम द्वारा पूरा किया जाएगा। मॉल रोड के किनारे लगे फव्वारों को व्यवस्थित करने के लिए भी जयइंदर कौर ने मेयर को कहा। मॉल रोड की ब्यूटीफिकेशन को लेकर भी जिला अधिकारियों ने उनसे चर्चा करते हुए प्लान की जानकारी दी।

इस अवसर पर बीबा जय इंदर कौर के साथ मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, डीसी कुमार अमित, मुख्यमंत्री के ओएसडी राजेश शर्मा सहित कांग्रेस के शहरी प्रधान केके मल्होत्रा और नटास के प्रमुख प्राण सभ्रवाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी