संक्रमित महिला का संस्कार करवाने पहुंची मेडिकल टीम पर गांववालों ने किया हमला

देवीगढ़ रोड पर स्थित गांव चौंहठ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने पहुंची मेडिकल टीम पर परिवार वालों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:31 PM (IST)
संक्रमित महिला का संस्कार करवाने पहुंची  मेडिकल टीम पर गांववालों ने किया हमला
संक्रमित महिला का संस्कार करवाने पहुंची मेडिकल टीम पर गांववालों ने किया हमला

जागरण संवाददाता, पटियाला : देवीगढ़ रोड पर स्थित गांव चौंहठ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने पहुंची मेडिकल टीम पर परिवार वालों ने हमला कर दिया। टीम ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। हमले में मेडिकल अफसर डा. हितेश कोहली के कंधों पर चोट लगी हैं। दूधनसाधां के डा. हितेश कोहली ने मामले की शिकायत थाना जुल्का पुलिस और सेहत विभाग के पास भेजते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

डा. हितेश कोहली ने बताया कि बीते सोमवार गांव चौंहठ निवासी 55 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की सरकारी राजिदरा अस्पताल में मौत हो गई थी। सेहत विभाग ने इलाके के सेहत केंद्र दूधनसाधां को महिला का अंतिम संस्कार करवाने संबंधी कार्यवाही के लिए सूचित किया। कार्यवाही के लिए एसएमओ डा. किरण वर्मा की तरफ से गांव जोगीपुर के मेडिकल अफसर हितेश कोहली की निगरानी में मेडिकल टीम रवाना की गई। सोमवार शाम साढ़े छह बजे के करीब सेहत विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार परिवार की मौजूदगी में पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने शव का चेहरा दिखाने की जिद्द करनी शुरू कर दी। जैसे ही टीम शव का चेहरा दिखाने लगी तो परिवार वालों ने उसकी फोन पर तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। जब मेडिकल टीम ने उन्हें रोका तो इस दौरान भड़के परिवार वालों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान मेडिकल अफ्सर हितेश कोहली घायल हो गए। जख्मी मेडिकल अफसर हितेश कोहली प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल अगली कार्रवाई के लिए हमले की सूचना सेहत विभाग और पुलिस प्रशासन को भेज दी है।

डा. किरण वर्मा, एसएमओ

विभाग जांच कर रही है। एसएमओ दूधनसाधां ने पुलिस को जानकारी दे दी है। जल्द ही हमलावरों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटना भविष्य में फिर न घटे।

डा. सतिंदर सिंह, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी