वार्ड 50 के आप उम्मीदवार पर हमला, समर्थकों ने भागकर बचाई जान

थाना कोतवाली के तहत टीबी अस्पताल के पास गोबिन्द नगर में देर शाम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर 24 लोगों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 08:15 PM (IST)
वार्ड 50 के आप उम्मीदवार पर हमला, 
समर्थकों ने भागकर बचाई जान
वार्ड 50 के आप उम्मीदवार पर हमला, समर्थकों ने भागकर बचाई जान

जागरण संवाददाता, पटियाला

थाना कोतवाली के तहत टीबी अस्पताल के पास गोबिन्द नगर में देर शाम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर 24 लोगों ने हमला कर दिया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने इस उम्मीदवार को हमलावरों से छुड़वा कर अस्पताल पहुंचाया। रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल इस जख्मी उम्मीदवार पवन राजपुरोहित के बयान थाना कोतवाली पुलिस ने ले लिए हैं, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। उधर आप नेताओं की तरफ से इस बारे में चुनाव कमिश्नर को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल पवन ने बताया कि वह आप की तरफ से वार्ड 50 में चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार की शाम को गोबिंदनगर में चुनाव प्रचार किया जा रहा था। इसी दौरान जब वह गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर बाहर निकला तो 24 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथ आए 4-5 समर्थकों ने भाग कर जान बचाई। इसी दौरान गुरुद्वारा साहिब के सेवकों ने आकर उसको हमलावरों से बचाया और अस्पताल में दाखिल करवाया है। पवन ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई दिनों से डराया धमकाया भी जा रहा है।

चुनाव कमीशन से की सख्त कार्रवाई की मांग

इस बारे में चुनाव कमीशन को हमला करने वालों के खिलापु सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। शहर के दूसरे वार्डो में भी शरारती तत्व एकजुट होकर घूम रहे हैं, जिनका काम सिर्फ उम्मीदवारों को डराना और धमकाना है। चुनाव कमीशन से सख्त इंतजाम किए जाने और वीडियोग्राफी करवाने की मांग की गई है।

डॉ. बलवीर सिंह, आप नेता

chat bot
आपका साथी