घरेलू झगड़े से परेशान व्यक्ति नहर में कूदा, डायवर्स ने बचाया, केस दर्ज

पटियाला नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में मंगलवार को व्यक्ति घरेलू झगड़े से परेशान होकर खुदकुशी करने पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:13 AM (IST)
घरेलू झगड़े से परेशान व्यक्ति नहर में कूदा, डायवर्स ने बचाया, केस दर्ज
घरेलू झगड़े से परेशान व्यक्ति नहर में कूदा, डायवर्स ने बचाया, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में मंगलवार को व्यक्ति घरेलू झगड़े से परेशान होकर खुदकुशी करने पहुंचा। भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज व उनके गोताखोरों ने उक्त व्यक्ति को बचा लिया। उक्त व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार निवासी त्रिपड़ी के रूप में हुई है। गोताखोरों ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें लिखा है कि मनोज की पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई है, जिस वजह से वह काफी परेशान हो गया है।

यही नहीं, मनोज ने पत्नी के चरित्र पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसके किसी बाहरी व्यक्ति से संबंध है। इस वजह से वह घर से जाते समय 50 हजार रुपये कैश भी लेकर चली गई है, जिसकी थाना त्रिपड़ी में शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। अपने परिवार से इस झगड़े से परेशान होकर वह खुदकुशी कर रहा है। फिलहाल गोताखोरों ने उसे बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति भी खुदकुशी करने के लिए नहर में पहुंचा, इसे बचाने के बाद राजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रधान शंकर भारद्वाज ने कहा कि त्रिपड़ी निवासी व्यक्ति की पहचान हो गई थी, लेकिन बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी