जिले के 17 अस्पतालों में 893 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत बुधवार को जिले के 17 अस्पतालों में 893 लोगों ने वैक्सीन लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:24 PM (IST)
जिले के 17 अस्पतालों में 893 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले के 17 अस्पतालों में 893 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत बुधवार को जिले के 17 अस्पतालों में 893 लोगों ने वैक्सीन लगाई। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि जिले की 13 सरकारी सेहत संस्थाओं और चार प्राइवेट अस्पतालों में 893 टीके लगाए गए। इनमें सेहत और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 373 सीनियर सिटीजन भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि माता कौशल्या अस्पताल में सीनियर सिटीजन के तौर पर वैक्सीन लगवाने वालों में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन डा. सतविदर सिंह मरवाहा और उनकी पत्नी उपिदरजीत कौर, रिटायर्ड मैनेजिग डायरेक्टर पीआरटीसी मनजीत सिंह नारंग, रिटायर्ड प्रमुख यूरोलोजी विभाग डा. अविनाश गोयल, रिटायर्ड एसडीओ महेशचंद्र कपूर शामिल थे। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर पूजा सयाल ग्रेवाल और सहायक कमिश्नर (जरनल) इशमित विजय सिंह की तरफ से कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया गया। इधर, 78 नए केस मिले, 42 पटियाला शहर से

डा. सतिदर सिंह ने कहा कि बुधवार को जिले में 78 संक्रमित पाए गए। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 17,339 हो गई है। मिशन फतेह के अंतर्गत जिले के 12 और मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 16,294 हो गई है। जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 523 है। वहीं, अब तक जिले में 517 की कोरोना के कारण मौत हो गई है। आज आए मामलों में पटियाला शहर से 52, राजपुरा से सात, समाना से 10, ब्लाक भादसों से एक, ब्लाक कौली से एक, ब्लाक कालोमाजरा से तीन, ब्लाक हरपालपुर से तीन और ब्लाक दूधनसाधां से एक केस रिपोर्ट हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जिले में 2251 सैंपल जांच के लिए भरे गए हैं। जिले में कोविड जांच संबंधी 3,64,397 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 17,339 कोविड पाजीटिव, 3,44,003 नेगेटिव और लगभग 2655 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भी आए पाजिटिव

यहां राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ ला के रजिस्ट्रार भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। अब यूनिवर्सिटी में क्लासिज आगामी सोमवार से ही शुरू होंगी।

chat bot
आपका साथी