84 नए संक्रमित, चार मरीजों की मौत

सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1745 रिपोर्ट में से 84 पाजिटिव पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 11:41 PM (IST)
84 नए संक्रमित, चार मरीजों की मौत
84 नए संक्रमित, चार मरीजों की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1745 रिपोर्ट में से 84 पाजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ जिला में पाजिटिव मामलों की संख्या 13385 हो गई है। मिशन फतेह के अंतर्गत 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ जिला में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 12562 हो गई है। चार मरीजों की मौत होने पर कुल 393 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं और एक्टिव केस 430 हैं। अब तक 95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

84 मामलों में से पटियाला शहर से 58, नाभा से छह, समाना से दो, राजपुरा से नौ, ब्लाक भादसों से चार, ब्लाक कौली से तीन, ब्लाक कालोमाजरा से एक और ब्लाक शुतराना से एक केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 17 पाजिटिव केसों के संपर्क में और 67 मरीज कंटेनमेंट जोन और ओपीडी में आए नये फ्लू और बिना फ्लू के लक्षणों वाले शामिल हैं।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि मरने वालों में नाभा शहर से करतार कालोनी की 71 वर्षीय महिला, समाना की 62 वर्षीय महिला, तीसरा ब्लाक भादसों के गांव पेधन का 46 वर्षीय पुरुष और ब्लाक शुतराना से गांव जमालपुर का 60 वर्षीय पुरुष, जो शूगर और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

इन इलाकों से आए संक्रमित

पाजिटिवों में पटियाला शहर के गुरु नानक नगर, सरहंदी गेट, बसंत एंक्लेव, भिडियां स्ट्रीट, देश राज स्ट्रीट, बी टैंक, समानियां गेट, प्रताप नगर, हरिदर नगर, अजीत नगर, साहब नगर, गुरु रामदास नगर, शक्ति कालोनी, पुलिस लाइन, चरण बाग, ढिल्लों कालोनी, अर्बन एस्टेट फेज वन व टू, माडल टाउन, सनौरी गेट, तेजबाग कालोनी, न्यू मेहर सिंह कालोनी, बाजवा कालोनी, ग्रीन व्यू कालोनी, बिद्रा कालोनी, घुम्मण नगर, विकास कालोनी, सूलर, थापर यूनिवर्सिटी, साइकिल मार्केट, भुपिदरा रोड, ओमैकस सिटी, भादसों रोड, राघोमाजरा, नार्थ ऐवेन्यू, आनंद नगर बी, एकता नगर शामिल रहे। साथ ही समाना के घड़ामा पत्ती, खालसा कालोनी, राजपुरा के गोबिद कालोनी, गुरु नानक नगर, गगन विहार, सुंदर नगर, बाबा दीप सिंह कालोनी, नजदीक महावीर मंदिर, न•ादीक एनटीसी स्कूल, नाभा के न्यू पटेल नगर, खतरियां स्ट्रीट, बत्ता बागकालोनी, पांडूसर मोहल्ला आदि स्थानों और गांवों से पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी