2540 लीटर लाहन और 75 बोतल शराब बरामद, दो काबू

घनौर (पटियाला) जिला में नाजायज शराब तैयार करने वालों का पर्दाफाश होने का सिलसिला जारी है। जहरीली शराब से मौतें होने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने सोमवार को भी कई स्थानों से अवैध शराब चालू भट्ठियां लाहन और नाजायज शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:08 AM (IST)
2540 लीटर लाहन और 75 बोतल शराब बरामद, दो काबू
2540 लीटर लाहन और 75 बोतल शराब बरामद, दो काबू

जागरण संवाददाता, घनौर (पटियाला) : जिला में नाजायज शराब तैयार करने वालों का पर्दाफाश होने का सिलसिला जारी है। जहरीली शराब से मौतें होने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने सोमवार को भी कई स्थानों से अवैध शराब, चालू भट्ठियां, लाहन और नाजायज शराब बरामद की। नौ विभिन्न मामले दर्ज करके कुल 2540 लीटर लाहन और 75 बोतलें शराब बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस को देख कर 10 व्यक्ति फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि सोमवार को थाना खेडी गंडियां और थाना घनौर की टीम ने छापेमारी कर घग्गर दरिया के साथ-साथ गांव कमालपुर डेरा से सुरजीत सिंह पुत्र दीदार सिंह को गिरफ्तार कर 500 लीटर लाहन और 15 लीटर नाजायज शराब बरामद की। इसके विरुद्ध थाना घनौर में मामला दर्ज कर लिया गया। इसी तरह थाना जुल्का की पुलिस ने छापेमारी कर बलवंत सिंह डेरा ब्रह्मापुरा से 200 लीटर लाहन बरामद की। थाना पसियाना की पुलिस ने मनी सिंह निवासी फतेहपुर के पास से 45 बोतल नाजायज शराब बरामद की है, जबकि थाना समाना सदर पुलिस ने गांव मरोड़ी से एक चालू भट्ठी पकड़कर 400 लाहन बरामद की। सीआइए स्टाफ समाना पुलिस ने गांव कूका से 620 लीटर लाहन और 15 नाजायज शराब बरामद की है। यहां के हरदीप सिंह, दविदर सिंह, सतनाम सिंह, जसविदर सिंह फरार हैं।

chat bot
आपका साथी