24 पंचायतों ने टेस्ट में सहयोग देने का प्रस्ताव सौंपा

डकाला (पटियाला) पुलिस चौकी बलबेड़ा के इंचार्ज जरनैल सिंह भुल्लर ने कोरोना संबंधित जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी अधीन 24 पंचायतों ने सेहत विभाग को टेस्ट के दौरान पूर्ण सहयोग देने के बारे सहमति का प्रस्ताव डाल कर सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 11:45 PM (IST)
24 पंचायतों ने टेस्ट में सहयोग देने का प्रस्ताव सौंपा
24 पंचायतों ने टेस्ट में सहयोग देने का प्रस्ताव सौंपा

जेएनएन, डकाला (पटियाला) : पुलिस चौकी बलबेड़ा के इंचार्ज जरनैल सिंह भुल्लर ने कोरोना संबंधित जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी अधीन 24 पंचायतों ने सेहत विभाग को टेस्ट के दौरान पूर्ण सहयोग देने के बारे सहमति का प्रस्ताव डाल कर सौंपा गया। इस बारे जरनैल सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस चौकी अधीन पंचायतों के प्रतिनिधियों को कोरोना टेस्ट के बारे जागरूक करने के बाद पंचायत के मुखिया ने पूर्ण सहयोग देने के बारे सहमति दी है। इस मौके सरपंच को विश्वास दिलाया कि कोरोना पॉजिटिव आने पर मरीज को उसकी मर्जी से बिना अस्पताल नहीं ले जाया जाएगा और उसको घर में ही क्वारंटाइन किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच जगदीप सिंह मरदांहेड़ी, मेंबर ब्लाक समिति ज्योति प्रतापगढ़, रणजीत सिंह नंबरदार बलबेडा, सरपंच हरभजन सिंह महादीपुर, अमर राम अलीपुर जट्टा, सरपंच कुलविदर सिंह करतारपुर, लखविदर सिंह जाफरपुर, नरिदर सिंह, बलजीत प्रतापगढ़, बलजीत सिंह मरदाहेढ़ी, कुबेर शर्मा पंजौला, गुरप्रीत सिंह, कवलजीत प्रतापगढ़, परमजीत सिंह, गुरबचन सिंह, जसविदर जस्सी जाफरपुर, रघबीर सिंह करतारपुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी