प्लेसमेंट कैंप में 800 में से 215 बच्चों ने इंटरव्यू के लिए किया क्वालीफाई

नाभा रोड स्थित ब्वायज आईटीआइ द्वारा तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:48 PM (IST)
प्लेसमेंट कैंप में 800 में से 215 बच्चों
ने इंटरव्यू के लिए किया क्वालीफाई
प्लेसमेंट कैंप में 800 में से 215 बच्चों ने इंटरव्यू के लिए किया क्वालीफाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : नाभा रोड स्थित ब्वायज आईटीआइ द्वारा तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का टेस्ट लिया गया। टेस्ट में 800 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 215 के करीब विद्यार्थियों पास हुए। पास हुए विद्यार्थियों की विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरव्यू ली गई। करीब एक हफ्ते बाद इंटरव्यू देने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह जानकारी प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर इंजीनियर गुरप्रीत सिंह चाहल ने दी।

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो द्वारा आगामी चार अगस्त तक कैंपों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार इन कैंप में अपने असल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटोज लेकर समय पर पहुंचे। जिला रोजगार अफसर सिपी सिगला ने बताया कि एसआइएस सिक्योरिटी द्वारा ब्लाक स्तर पर प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे है। इन कैंपों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया जाना है। यहां लगेंगे कैंप

23 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर पातड़ां, 26 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर समाना, 27 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर नाभा, 28 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर घनौर, 29 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर सनौर, 30 जुलाई को बीडीपीओ दफ्तर शंभु कला, 2 अगस्त को बीडीपीओ दफ्तर भुनरहेड़ी, 3 अगस्त को बीडीपीओ दफ्तर राजपुरा और 4 अगस्त को बीडीपीओ दफ्तर पटियाला में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी