कमिश्नर करेंगे सीएलयू व कॉमर्शियल इमारतों के नक्शों की सुनवाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : नगर निगम में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल इमारतों का नक्शा पास करवाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 06:36 PM (IST)
कमिश्नर करेंगे सीएलयू व कॉमर्शियल इमारतों के नक्शों की सुनवाई
कमिश्नर करेंगे सीएलयू व कॉमर्शियल इमारतों के नक्शों की सुनवाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : नगर निगम में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल इमारतों का नक्शा पास करवाने के लिए लोगों को दिन-रात एक करना पड़ता है। खासकर कॉमर्शियल नक्शे पास करते वक्त नगर निगम की बि¨ल्डग ब्रांच के अफसर खूब नुक्ताचीनी करते हैं। इस वजह से ऐसे मामले कई दिनों तक नगर निगम में पें¨डग पड़े रहते हैं। नगर निगम कमिश्नर जी एस खैहरा को जैसे ही कॉमर्शियल इमारतों के नक्शों और सीएलयू के आवेदनों की पेंडेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने इन मामलों को निपटाने के लिए जनता दरबार लगाने का फैसला किया है। नगर निगम कमिश्नर वीरवार को 2:30 बजे से 4:30 बजे तक खुद इन मामलों की सुनवाई करेंगे। कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि जो मापदंड पूरे करते हैं, उन्हें मौके पर ही अप्रूवल दे दी जाएगी।

निगम कमिश्नर जीएस खैहरा ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों की तरफ से शिकायतें मिल रही थीं कि लंबे समय से उनके सीएलयू नहीं हो रहे या फिर उनकी कॉमर्शियल इमारतों के नक्शे पास नहीं हो रहे। उन्होंने बताया कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप के दौरान बि¨ल्डग ब्रांच के सभी कर्मचारी व अफसर मौजूद होंगे ताकि जो आपत्तियां होंगी उन्हें मौके पर दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कैंप पहली मंजिल पर मी¨टग हॉल में लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी