भाजपा ने कारपोरेशन चुनाव में मांगी 50 प्रतिशत सीट

जासं, पटियाला भारतीय जनता पार्टी ने पांचवीं जिला कार्यसमिति की बैठक में आने वाले कारपोरेशन के चुन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 07:38 PM (IST)
भाजपा ने कारपोरेशन चुनाव में मांगी 50 प्रतिशत सीट
भाजपा ने कारपोरेशन चुनाव में मांगी 50 प्रतिशत सीट

जासं, पटियाला

भारतीय जनता पार्टी ने पांचवीं जिला कार्यसमिति की बैठक में आने वाले कारपोरेशन के चुनाव में कुल सीटों के मुकाबले आधी सीटों पर दावेदारी पेश की है। पदाधिकारियों ने अपने किए कार्यो के अलावा आने वाले समय में करवाए जाने वाले काम के प्रति मंथन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की जरूरत है।

विकास परिषद भवन सनौरी अड्डा में हुई इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धीरज कुमार मुख्य मेहमान के तौर पर आए और अध्यक्षता जिला अधयक्ष एसके देव ने की। पूर्व अधयक्ष राम कुमार गोयल, बलवंत राय, सीनियर डिप्टी मेयर जगदीश राय चौधरी, महामंत्री पटियाला अमरप्रीत बिटली, रमेश वर्मा सहित सदस्यों ने भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कार्यकर्ताओं से परिचय करने के बाद मंडल प्रधानों से उनके द्वारा किए कार्यो की जानकारी ली। उसके बाद जिला प्रधान एसके देव ने कारपोरेशन के होने जा रहे चुनाव में सीटों के लिए 50 प्रतिशत हिस्से की मांग करते हुए कहा कि अब पंजाब में अकाली दल के मुकाबले भाजपा का भी पूरा आधार है। इस लिए कारपोरेशन के चुनाव में हमें आधा हिस्सा दिय जाए। उन्होंने बैठक में आए हुए सभी मंडल प्रधान, मोर्चा प्रधान, सैल कनवीनर, जिला टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं को घर घर पहुंचाने व समझाने को कहा। इस मौके पर वाईस प्रधान संजीव कक्कड़, व¨रदर बतरा, व¨रदर खन्ना, प्रेस सचिव हरीश कुमार, सचिव राजा विवेक गोयल, गुरप्रीत कौर, कैशियर मुनीश गुप्ता, युवा मोर्चा प्रधान वरुण ¨जदल, त्रिभुवन गुप्ता, पैरी गोयल, मंडल प्रधान राकेश मंगला, भारत भूषण, मदन शर्मा, योगेश शर्मा, प्रदीप गोयल, संदीप यादव, प्रदीप शर्मा, महिला मोर्चा प्रधान मंदीप शर्मा, मंगा टांग, तरनजीत ¨सह धप्पू, संजीव भारद्वाज, प्रेम शर्मा, अजय संधू, राजेश देव, अनिल अग्रवाल, एफसी गुप्ता के साथ कई वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी