कच्चे कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, धरना जारी

जेएनएन, नाभा (पटियाला) पशु पालन विभाग के कच्चे कर्मियों की ओर से पक्का करवाने व मृतक कर्मी राजू क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 08:03 PM (IST)
कच्चे कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, धरना जारी
कच्चे कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन, धरना जारी

जेएनएन, नाभा (पटियाला)

पशु पालन विभाग के कच्चे कर्मियों की ओर से पक्का करवाने व मृतक कर्मी राजू के परिवार से एक सदस्य को नौकरी दिलाने के लिए लगाया गया धरना शुक्रवार को 362वें दिन में प्रवेश कर गया। यूनियन के प्रधान बल¨वदर ¨सह व महासचिव चमकौर ¨सह धारोंकी ने बताया कि वह लोग पिछले करीब 18-20 वर्षों से लगातार विभाग में काम करते आ रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी कोई मांग नहीं मानी। उन्हें केवल झूठे आश्वासन पर ही रखे रखा। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से उन्हें वेतन भी नहीं मिला। जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने पंजाब में नई बनी कांग्रेस की कैप्टन सरकार से मांग की है कि उन लोगों को बिना शर्त पक्का किया जाए तथा विभाग में फैले घपलों की जांच विजिलेंस से कराई जाए, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। इस मौके पर सतनाम ¨सह, सुभाष, हर¨जदर ¨सह, शमशेर ¨सह, आत्मा ¨सह समेत कई कच्चे कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी