फूड सप्लीमेंट का ट्रेंड खतरनाक

जागरण संवाददाता,पटियाला स्वदेशी जागरण मंच ने गर्मी के मौसम में पेप्सी, कोलाकोला के स्थान पर नीं

By Edited By: Publish:Sun, 06 Mar 2016 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 06 Mar 2016 09:56 PM (IST)
फूड सप्लीमेंट का ट्रेंड खतरनाक

जागरण संवाददाता,पटियाला

स्वदेशी जागरण मंच ने गर्मी के मौसम में पेप्सी, कोलाकोला के स्थान पर नींबू-पानी व फलों का रस सेवन क रने का आह्वान किया है। रविवार को राघोमाजरा चौक पर स्वदेशी दहाड़ कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक वरुण गोयल ने कहा कि विदेशी कंपनियों द्वारा वजन कम करने के लिए प्रचारित फूड सप्लीमेंट का ट्रेंड खतरनाक है। इसका सीधा असर लोगो की किडनी और हार्ट पर हो रहा है।

आम लोगों को स्वदेशी अपनाकर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वजन कम करना हो तो मात्र गर्मियों में पानी-पीने के ढंग को बदलना होगा। एक बार एक मुश्त पानी पीने के बजाए धीरे-धीरे पानी पीकर प्यास बुझाएं। जिससे मुंह की बनी लार पानी के साथ हमारे पेट में जा सके और तेजाब के असर को कम कर सके। जिला सह संयोजक हरीश सिंगला ने कहा, कॉलेज-स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वजन कम करने की लालसा में, विदेशी फूड सप्लीमेंट खाने लगते हैं और धीरे-धीरे इसके आदि हो जाते हैं। हम सभी को मिलकर इन उत्पादों का बायकाट करना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि जितना पेप्सी और कोला से खुद दूर रहेंगे और अपने बच्चों को दूर रखेंगे, उतना ही हमारा हमारा देश समृद्ध होगा। हमें अपने शहर और देश का बना हुआ ताजा फलों का रसों का सेवन करना चाहिए। नींबू पानी और शर्बत कर खुद भी स्वस्थ्य रहें और देश को भी स्वस्थ्य रखिए। इस मौके पर शिव राज शर्मा , शाम सुन्दर , नवनीत शर्मा हरीश कुमार , नवीन गोयल उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी