बासमती के गिरते रेट से किसान मायूस

फोटो-45 जेएनएन, पातड़ां (पटियाला) पातड़ां मंडी में दूर-दूर से बासमती विविधता 1509 किस्म का धान बिक

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 08:31 PM (IST)
बासमती के गिरते रेट से किसान मायूस

फोटो-45

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला)

पातड़ां मंडी में दूर-दूर से बासमती विविधता 1509 किस्म का धान बिकने के लिए आ रहा है, परंतु गिरते रेटों से किसान मायूस हैं। लहरागागा से जीरी बेचने आए बेअंत सिंह ने बताया कि तकरीबन 7-8 दिन पहले 1509 बासमती जीरी 2800 प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच गया था, परंतु अब वैसी ही जीरी 2400-2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है।

शुतराणा के जोगा सिंह ने कहा, कि 10-15 दिन पहले जब फसल आनी शुरू हुई थी, तब 1509 के रेट 2800-3000 के हिसाब से था, परंतु अब रेट के कम होने कारण मन में उदासी दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी