'सरकारी एलीमेंट्री स्कूल से हटाएं कब्जा'

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:10 PM (IST)
'सरकारी एलीमेंट्री स्कूल से हटाएं कब्जा'

जासं, पटियाला

वेलफेयर सोसाइटी वार्ड नंबर दो की बैठक डॉ. दर्शन पाल के नेतृत्व में की गई। बैठक में कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल प्रेम नगर की इमारत पर कब्जा करके स्कूल बंद करवा देने की निंदा की है। सोसाइटी ने डीसी से मांग की है सरकारी स्कूल से कब्जा को हटाया जाए।

यह स्कूल पिछले 40 वर्षो से चल रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई से बनाया था जो बाद में सरकारी स्कूल का दर्जा प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे स्वार्थी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बैठक में किरपाल सिंह, धरम सिंह, घुमन ंिसह खरोड़, सतप्रकाश शर्मा, मुरारी लाल, जसवंत सिंह, महिंदर सिंह, दर्शन सिंह, अमर सिंह, महिंतदर जीत जोशी, गुरतेज सिंह, मुनीस बातिश, रोहित पवार, टेक सिंह, गुरमेल सिंह राम सिंह और राजिंदर कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी