प्लेसमेंट कैंप में 103 युवाओं को मिला रोजगार

पटियाला मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो ने योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:54 PM (IST)
प्लेसमेंट कैंप में 103 युवाओं को मिला रोजगार
प्लेसमेंट कैंप में 103 युवाओं को मिला रोजगार

जेएनएन, पटियाला : मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो ने योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत ब्यूरो ने आइटीआइ लड़के नाभा रोड में लगाए प्लेसमेंट कैंप में नामी कंपनी हैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया और 103 उम्मीदवारों को मौके पर रोजगार मुहैया करवाया। सीईओ जिला रोजगार ब्यूरो डॉ. प्रीति यादव ने चुने गए उम्मीदवारों को बधाई देते उनके सुनहरे भविष्य की की कामना की।्र ब्यूरो बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक मौके प्रदान करने के लिए यत्नशील है।

जिला रो•ागार जोन और प्रशिक्षण अ़फसर सिम्पी सिगला ने बताया कि आने वाले समय में भी ब्यूरो की तरफ से अच्छी कंपनियां, बैंक, अदारो को बुला कर प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी