10 मोहल्लों में पानी न मिलने से जनता परेशान

शहर के सैली रोड़ व ओंकार नगर की वाटर सप्लाई मोटरें खराब होने के कारण करीब दस मोहल्लों में लोगों को पानी सप्लाई न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:04 PM (IST)
10 मोहल्लों में पानी न मिलने से जनता परेशान
10 मोहल्लों में पानी न मिलने से जनता परेशान

जागरण संवाददाता, पठानकोट : शहर के सैली रोड़ व ओंकार नगर की वाटर सप्लाई मोटरें खराब होने के कारण करीब दस मोहल्लों में लोगों को पानी सप्लाई न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सैली रोड़ स्थित वाटर सप्लाई मोटर खराब होने के कारण बुधवार को पटेल नगर, सैली रोड़ आदि एरिया में पानी की सप्लाई न होने के कारण लोगों ने निगम के प्रति गहरा रोष पाया गया। सैली रोड निवासी विनोद सलारिया, विनोद कुमार, पटेल नगर निवासी कर्णबीर, जसविद्र कुमार आदि ने बताया कि आज सुबह पानी न आने के कारण यहां काम पर जाने वालों को दिक्कतें हुई, वहीं गृहिणियों को ज्यादा दिक्कतें पेश आई। हालांकि, बाद दोपहर निगम ने पानी के टैंकर भेज कर लोगों को थोड़ा बहुत पानी मुहैया करवाया परंतु बावजूद उसके लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाया।

नगर निगम की वाटर सप्लाई इंचार्ज जूनियर इंजीनियर दर्शन कुमार ने कहा कि बीते मंगलवार को खराब हुई शिमला पहाड़ी व हाउसिग बोर्ड कालोनी वाटर सप्लाई मशीन को ठीक कर लोगों को पानी पहुंचा दिया गया है। ओंकार नगर व सैली रोड़ की वाटर सप्लाई मोटरों को ठीक किया जा रहा है। वीरवार दोपहर तक उक्त दोनों वाटर सप्लाई मोटरों को ठीक करवा लोगों को पानी मुहैया करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी