बारिश से आरएसडी का जलस्तर 509.98 मीटर पर पहुंचा

पहाड़ों व क्षेत्र में बारिश के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना की आरएसडी झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 11:21 PM (IST)
बारिश से आरएसडी का जलस्तर 509.98 मीटर पर पहुंचा
बारिश से आरएसडी का जलस्तर 509.98 मीटर पर पहुंचा

कमल कृष्ण हैप्पी, जुगियाल : पहाड़ों व क्षेत्र में बारिश के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना की आरएसडी झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस वर्ष सात जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 509.98 मीटर है जो पिछले साल से 3.91 मीटर ज्यादा है। रणजीत सागर बांध परियोजना के प्रोजेक्ट मंडल के अभियंता अनुराग ग्रोवर ने बताया कि रणजीत सागर झील का जलस्तर अभी कम है और बारिश होने के कारण इस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसी के साथ किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए बांध परियोजना सक्षत है। बीते चार दिनों पर नजर दौड़ाई जाए तो 4 जुलाई 2019 को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 509.75 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 8387 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना की तरफ से 11081240 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 17202 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। 5 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 509.78 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 12241 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 8542960 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 11562 क्यूसिक पानी छोड़ा। 6 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 509.79 मीटर पर आ गया। बांध परियोजना की झील में 11036 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 7652000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 12588 क्यूसिक पानी पावर हाउस के रास्ते छोड़ा गया। 7 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 509.98 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील में 11036 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 4948 क्यूसिक पानी पावर हाउस के रास्ते छोड़ कर 4525000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। अगर पिछले 10 साल के 7 जुलाई के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 7 जुलाई 2009 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 499.80 मीटर था। 7 जुलाई 2010 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 500.52 मीटर था। 7 जुलाई 2011 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 509.10 मीटर था। 7 जुलाई 2012 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 499.53 मीटर था। 7 जुलाई 2013 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 512.13 मीटर था। 7 जुलाई 2014 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 520.40 मीटर था। 7 जुलाई 2015 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 522.85 मीटर था। 7 जुलाई 2016 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 504.18 मीटर था। 7 जुलाई 2017 को यही जलस्तर 515.73 मीटर था। 7 जुलाई 2018 को रणजीत सागर झील का जलस्तर 506.07 मीटर था और अब 7 जुलाई 2019 को यह जलस्तर 509.98 मीटर पहुंच गया यानी पिछले साल से इस साल 7 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना के झील में 3.91 मीटर पानी ज्यादा है। जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद

माहिरों के मुताबिक अभी जैसे जैसे बारिश के कारण पानी की आमद होगी तो झील का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है। इस जलस्तर के होते हुए बांध परियोजना किसी भी बिजली संकट से निपटने में सक्षम है। आरएसडी में रविवार को हुई 12.2 एमएम बारिश

रणजीत सागर झील में पड़ते सूचना केंद्रों के अनुसार 6 जुलाई की रात को आरएसडी पर 12.2 एमएम, खैरी 71.1 एमएम, सुरगाणी 8.0 एमएम, चंबा 11.6 एमएम, बसोली 28 एमएम, पटी 12.6 एमएम, स्टीन 22.2 एमएम, शाहपुर कंडी 15 एमएम, माधोपुर 40 एमएम, चौड़ा 8 एमएम, तीसा 10 एमएम, सुलाला 6.2 एमएम, छतराणी 7.2 एमएम, भरमोर 6.2 एमएम, बढ़गरां 1.1 एमएम, दियोल 6.8 एमएम, भूड़ 26.0 एमएम, बनी 18.8 एमएम और फंगोता में 22.2 एमएम, सिउला 9.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

कमल कृष्ण हैप्पी।

chat bot
आपका साथी