विजन इंडियन मिशन-21 ने लगाया रक्तदान शिविर

विजन इंडियन मिशन-21 द्वारा चेयरमैन समीर शारदा व प्रधान राज कुमार काका के नेतृत्व में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 10:40 PM (IST)
विजन इंडियन मिशन-21 ने लगाया रक्तदान शिविर
विजन इंडियन मिशन-21 ने लगाया रक्तदान शिविर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : विजन इंडियन मिशन-21 द्वारा चेयरमैन समीर शारदा व प्रधान राज कुमार काका के नेतृत्व में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अमित विज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तथा समाज सेवक सतीश महिंद्रू व अशीष विज ने विशेषातिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में दीप मेहरा, रमन महाजन, दीपक वालिया, जिन्नी मन्हास, राकेश आनंद और संजीव हाडा का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में 46 रक्तदानियों ने रक्तदान करके अपने मानवता के प्रति कर्तव्य को पूरा किया। मुख्य अतिथि विधायक अमित विज ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जिला पठानकोट में विजन इंडियन मिशन-21 जैसी संस्था बहुत प्रशसनीय व जन कल्याण के कार्य कर रही हैं। टीम विम-21 न सिर्फ सैकड़ों परिवारों को पिछले 42 दिन से दो वक्त का खाना घर-घर जाकर प्रदान कर रही है बल्कि उन्होंने आज रक्तदान शिविर का आयोजन करके सिविल अस्पताल में पेश आ रही रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया है।

चेयरमैन समीर शारदा, प्रधान राज कुमार काका व संजीव हाडा ने कहा कि आगामी 15 दिनों में दोबारा एक और रक्तदान शिविर का आयोजन करके कोरोना महामारी के कारण रक्त की कमी को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जतिन्द्र महाजन जीतु, अभय महाजन, अकाश शमर, दीपक शमर, अनिल कुमार, अमरजीत महाजन, संजू महाजन, सुशात मेहरा, चक्क्षु महाजन, अभि सैनी, शिवा सैनी, अश्विनी शमर, बिट्टू आनंद, योगेश वडैहरा, दीपक कोहली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी