सबके साथ मिलकर ही कोरोना पर विजय संभव: डॉ. बिदू गुप्ता

स्टेट की पहली एक्टिीविटी मिशन फतेह के चलते शुक्रवार को सीएचसी घरोटा में लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:27 PM (IST)
सबके साथ मिलकर ही कोरोना पर विजय संभव: डॉ. बिदू गुप्ता
सबके साथ मिलकर ही कोरोना पर विजय संभव: डॉ. बिदू गुप्ता

संवाद सहयोगी, पठानकोट : स्टेट की पहली एक्टिीविटी मिशन फतेह के चलते शुक्रवार को सीएचसी घरोटा में लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जागरूक किया गया। एसएमओ डॉ. बिदू गुप्ता ने सीएचसी में आए सभी लोगों को मौजूद सेहत कर्मियों को मिशन फतेह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बताया कि अगर किसी में भी खांसी, बुखार, जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्ष्ण दिखाई दें तो वे निश्चित अपनी सैंपलिग अस्पताल में करवा सकता है जो बिलकुल निशुल्क की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आशा वर्करों की ओर से लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर लोगों की सेहत संबंधी जांचा जा रहा है और अगर किसी में फ्लू जैसे सिम्टम पाए जाते है तो उन लोगों की अलग से लिस्ट बनाकर उन्हें सैंपलिग करवाने के लिए बोला जाता है ताकि समय रहते कोरोना पाजिटिव आने वाले मरीजों को बाकी स्वस्थ लोगों से दूर रखकर आइसोलेट किया जाए। लोग घरों में रहे, बिना वजह बाहर न निकले और सभी विभाग का सहयोग कर मिशन फतेह को कामयाब बनाए। ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी