पाक घुसपैठियों से भिड़ते हुए शहीद हुए थे मदन लाल

जेएंडके के नौगांव सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसने से रोकते हुए शहादत का जाम पीने वाले सैन्य मेडल विजतेा हवलदार मदन लाल शर्मा का दूसरा श्रद्वांजलि समारोह घरोटा में आयोजित किया गया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी र¨वदर शर्मा ने की जबकि हलका भोआ विधायक जो¨गदर पाल बतौर मुख्यातिथि तथा विशेषातिथि के तौर पर शहीद की पत्?नी भावना शर्मा, बहन आशमा, भाई वेद प्रकाश, शहीद सैनिक सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष कर्नल एसएस सलारिया, सचिव कुंवर र¨वद्र ¨सह विक्की, विजय सलारिया, डीएसएस राजेश्वर सलारिया, कर्नल पीएस भंदराल, डीसीसी सचिव रजनीश विग, पूर्व ब्लाक प्रधान अवतार ¨सह, अजमेर पठानिया, बेबी रानी विशेष तौर पर उपस्थित थे। विधायक जो¨गदर पाल ने कहा कि शहीद मदन लाल जैसे जाबांज सैनिक देश का गौरव हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:44 PM (IST)
पाक घुसपैठियों से भिड़ते हुए शहीद हुए थे मदन लाल
पाक घुसपैठियों से भिड़ते हुए शहीद हुए थे मदन लाल

संवाद सहयोगी, घरोटा : जेएंडके के नौगांव सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में घुसने से रोकते हुए शहादत का जाम पीने वाले सैन्य मेडल विजेता हवलदार मदन लाल शर्मा का दूसरा श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी र¨वदर शर्मा ने की, जबकि हलका भोआ विधायक जो¨गदर पाल बतौर मुख्यातिथि तथा विशेषातिथि के तौर पर शहीद की पत्नी भावना शर्मा उपस्थित हुई। शहीद की बहन आशमा, भाई वेद प्रकाश, शहीद सैनिक सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष कर्नल एसएस सलारिया, सचिव कुंवर र¨वद्र ¨सह विक्की, विजय सलारिया, डीएसएस राजेश्वर सलारिया, कर्नल पीएस भंदराल, डीसीसी सचिव रजनीश विग, पूर्व ब्लाक प्रधान अवतार ¨सह, अजमेर पठानिया, बेबी रानी विशेष तौर पर उपस्थित थे। विधायक जो¨गदर पाल ने कहा कि शहीद मदन लाल जैसे जाबांज सैनिक देश का गौरव हैं। इनके साहस के समक्ष पूरा राष्ट्र नतमस्तक है। उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों की समस्याओं और प्रत्येक स्कूल का नाम शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम रखने का मुददा पंजाब विधानसभा तक पहुंचाने आश्वासन दिया। डीईओ र¨वदर शर्मा ने कहा कि शहीदों की शहादत का मूल्य कोई भी सरकार नहीं चुका सकती। सचिव कुंवर र¨वदर ¨सह विक्की ने कहा कि कि राष्ट््र के ऋण चुकाने का सर्व श्रेष्ठ तरीका बलिदान है। जिसे मदन लाल जैसे जांबाज अपना बलिदान देकर चुका चुके हैं। 20 शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ¨प्रसिपल मीनाक्षी, सरपंच नरेश कुमार, किशोरी लाल, तिलक कटोच, कैप्टन रधुनाथ काटल, शक्ति ¨सह, यश भरियाल, देव दत्त महाजन, राजू कुंडल, मोहित शर्मा, निशान, सुमन जोशी, कमलेश कुमारी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी