ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत

शहर के काली माता मंदिर मोड़ पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:23 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत
ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत

संवाद सहयोगी, पठानकोट

शहर के काली माता मंदिर मोड़ पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआई देव राज, एएसआई मनजीत सिंह व अशोक कुमार ने वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को रोककर विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसरों की जांच की। उन्होंने कहा कि अगर कोई चालक बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखे मारते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ड्राइविग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर एएसआई देव राज, एएसआई मनजीत सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी