तीन गैंगस्टरों ने नाके के दौरान सीआइए स्टाफ के इंचार्ज नवदीप सिंह पर किये दो फायर, सुरक्षित

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर बलसुआ अड्डे के पास बटाला के जग्गू भगवानपुरियां गैंग के तीन गैंगस्टरों ने नाके के दौरान सीआइए स्टाफ के इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी पर फायर कर दिये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:50 PM (IST)
तीन गैंगस्टरों ने नाके के दौरान सीआइए स्टाफ के इंचार्ज नवदीप सिंह पर किये दो फायर, सुरक्षित
तीन गैंगस्टरों ने नाके के दौरान सीआइए स्टाफ के इंचार्ज नवदीप सिंह पर किये दो फायर, सुरक्षित

संवाद सहयोगी, पठानकोट

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर बलसुआ अड्डे के पास बटाला के जग्गू भगवानपुरियां गैंग के तीन गैंगस्टरों ने नाके के दौरान सीआइए स्टाफ के इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी पर फायर कर दिये। जैसे ही आरोपितों की ओर से फायर शुरू किया गया तो नाके पर तैनात पुलिस पार्टी चौकस हो गई। नवदीप ने पहले आरोपितों से खुद को बचाया और उसके बाद उनकी घेराबंदी कर तीनों को ही पुलिस पार्टी की मदद से काबू कर लिया। आरोपितों की पहचान कर्णवीर सिंह, मनदीप सिंह तथा हरदीप साबा निवासी माहीचक्क, बटाला के रूप में हुई है। तीनों आरोपितों से पुलिस ने दो जिदा रौंद, दो खोल, 265 ग्राम हेरोइन और अमेरिकन पिस्टल बरामद की है।

जानकारी देते हुए एसपी (डी) प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से बलसुआ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने एक आई-20 बिना नंबर कार को आते देखा। पुलिस पार्टी ने जैसे ही कार चालक को रुकने का इशारा किया गया तो कार की पिछले सीट पर बैठे आरोपित ने नाके पर तैनात सीआइए इंचार्ज नवदीप पर दो फायर किये। नवदीप ने तत्काल अपना बचाव करते हुए इन्हें घेर कर उनसे नशा तथा पिस्टल बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से उक्त आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इनसे अन्य खुलासे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पाकिस्तानी समगलरों से हैं कर्णवीर के सीधे संबंध, पहले ही दर्ज हैं 12 पर्चे

पुलिस की ओर से मामले की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि कर्णवीर के सीधे संपर्क पाकिस्तान के नशा तस्करों के साथ हैं। उस पर पहले ही 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जांच में पाया गया कि साल 2020 में कर्णवीर के खिलाफ एसटीएफ ने 4.210 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में आरोपित कर्णवीर फरार चल रहा था। इसी प्रकार दूसरे आरोपित मनदीप सिंह के खिलाफ भी विभिन्न थानों में हत्या तथा अन्य मामलों के छह मामले दर्ज हो चुके हैं। तीसरा आरोपित हरदीप साबा कुछ समय पहले ही इनके साथ जुड़ा था। उसके क्रिमिनल रिकार्ड को जांचा जा रहा है।

आरोपितों का रिमांड लेगी पुलिस : एसपी विर्क

उधर, इस संबंध में जब एसपी (डी) पीएस विर्क से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड लिया जाएगा। इस गिरोह का संबंध जग्गू भगवानपुरियां गैंग से होने संबंधी पूछने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी